ड्रोन से होगी पुष्प वर्षा
भरतपुर. भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा समिति एवं इस्कॉन भरतपुर व वृन्दावन के तत्वावधान में रविवार को जग का हाल जानने के लिए भगवान जगन्नाथ नगरभ्रमण को निकलेंगे। जिसकी तैयारियों को शनिवार को अंतिम रूप दिया गया।
महामंत्री महेशचंद सिंघल एवं रथयात्रा संयोजक विष्णु लोहिया ने बताया कि बिजली घर निकट चंदन गार्डन मैरिज होम पर बडा पांडाल बनाया गया है।जिसकों फूलों से सजाया जाएगा। भगवान जगन्नाथ, दाऊ वलभद्र एवं बहन सुभद्रा के श्रीविग्रह का वृन्दावन से आगमन सुबह 10 बजे होगा। जिनका भव्य श्रृंगार करके सिंघासन पर विराजमान किया जाएगा। छप्पन भोग प्रसादी में शुद्धता बनी रहे इसके लिए इस्कॉन सेंटर भरतपुर की सेविका वंदना सिंह के नेतृत्व में सेविकाओं ने तैयार किया है। छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगा। हरिनाम संकीर्तन एवं भगवान श्री जगन्नाथ की महिमा का गुणगान होगा। भव्य आरती अतिथि नगर निगम आयुक्त सुभाषचंद गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल, बृज हरी डायरेक्टर रामकुमार गुप्ता, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त के.के. ख्ंाडेलवाल के सानिध्य में होगी।
दोपहर 1.30 बजे भगवान के श्रीविग्रह को ओडि़शा की तर्ज पर बने 40 फुट ऊंचे हाइड्रोलिक सिस्टम वाले जिसकी ऊंचाई कमती-बढ़ती की जाती है, उस पर विराजमान किया जाएगा। जिसको भक्तगण रस्से से खींचकर अपनी मनोकामना पूर्ण के लिए कामना करेंगे। दोपहर 2 बजे महाआरती तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेदिक राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग एवं क्षेत्रीय सांसद रंजीता कोली के सानिध्य में होगी। अतिथियों की ओर से भगवान जगन्नाथ का ध्वज लहराकर रथयात्रा का शुभारम्भ किया जाएगा। रथयात्रा में आकर्षक झांकी, भक्तों की ओर से यात्रा मार्ग में भव्य रंगोली सजावट, इत्र वर्षा, ड्रोन की पुष्प वर्षा होगी एवं देश विदेश के भक्तगण भक्तिभाव से नृत्य करेंगे।
यह रहेगा मार्ग
रथयात्रा रविवार दोपहर दो बजे वी नारायण गेट स्थित चंदन गार्डन से शुरू होगी। जो बिजली घर, चौबुर्जा, गंगामंदिर , जामा मस्जिद, लक्ष्मण मंदिर, कोतवाली व कुम्हेर गेट होते हुए जयशिव मैरिज हॉम में सम्पन्न होगी।
इस मौके पर अध्यक्ष मोहन मित्तल, महामंत्री महेशचंद सिंघल, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता एडवोकेट, अनिल पन्ना हलवाई, अन्नू माथुर, अनिल मित्तल, दिनेश डीगिया, मुकेश बूरे वाले, अर्जुन बंसल, अशोक जिंदल, ओमप्रकाश गुप्ता, शुभम मित्तल आदि मौजूद रहे।