26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरारी लाल सैनी जेल से रिहा, आज वापस हो सकता है आंदोलन

माली, सैनी, कुशवाह, मौर्य समाज के नेता मुरारी लाल को सेवर जेल से रिहा कर दिया गया है। उन्हें राजस्थान पुलिस ने भरतपुर में आगरा-बीकानेर हाइवे जाम करने और आरक्षण आंदोलन के कारण पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6212734829083080430_x.jpg

माली, सैनी, कुशवाह, मौर्य समाज के नेता मुरारी लाल को सेवर जेल से रिहा कर दिया गया है। उन्हें राजस्थान पुलिस ने भरतपुर में आगरा-बीकानेर हाइवे जाम करने और आरक्षण आंदोलन के कारण पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मुरारीलाल सैनी कुछ देर पहले घरना स्थल पहुंचे और एक बार फिर से उन्होंने 12 फीसदी आरक्षण की बात दोहराई। गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से आरक्षण को लेकर समाज के लोग आंदोलन कर रहे है। इन सभी ने हाइवे पर ही रसोई तक बना ली है।

यह भी पढ़ें :भरतपुर में सुलगी आरक्षण की आग में हाइवे जाम, इंटरनेट बंद, पथराव, दागे गए आंसू गैस के गोले

80 घंटे से बंद है राजमार्ग

आगरा-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग आरक्षण आंदोलन के कारण पिछले 80 घंटे से बंद है। इस कारण से काफी समस्याएं हो रही हैं। हाईवे जाम से करीब 55 होटल, ढाबे व रेस्टोरेंट बंद हैं। आंदोलन में जयपुर, दौसा,करौली, सवाईमाधोपुर, अलवर, धौलपुर, सीकर से लोग पहुंचे हैं। आंदोलन कर रहे लोगों ने पर ही अस्थायी रसोई बना दिया है। समाज के भामाशाहों की ओर से भोजन व्यवस्था है। रविवार सुबह नाश्ते में समाज के ही लोगों ने जुगाड़ में भरकर टमाटर भेजे।

यह भी पढ़ें : आगरा-बीकानेर हाइवे जाम, भरतपुर से जयपुर का सफर तय करने में लग रहे पांच घंटे

आसपास बंद रहेगी इंटरनेट सेवा
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि अब निर्णय लिया गया है कि आंदोलन स्थल के आस पास टॉवर टू टॉवर एरिया के अनुसार इंटरनेट सेवा को बाधित रखा जाएगा, अन्य आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

बड़ी खबरें

View All

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग