Now Suryanarayan is not able to do even part time!
Now Suryanarayan is not able to do even part time!
-आसमान से नहीं हट पा रहे बादल
-मेघगर्जन के बीच बनेगा गणतंत्र दिवस समारोह
-मावठ से किसानों को ज्यादा उम्मीद
भरतपुर. पिछले कई दिनों से आसमां मेें छाए बादल (cloud) हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। लोग मौसम (weather) के खुलने का इंतजार कर रहे हैं। बादलों से घिरा आसमान अच्छी मावठ के संकेत कर रहा है।
पिछले तीन से चार दिनों से बादल छाने से भले ही हाडक़ंपाने वाली सर्दी कम हुई हो लेकिन बिगड़े मौसम से शहरवासी अब परेशान हैं। हालांकि किसान मावठ से कमोबेश खुश हैं
सूरज: दर्शन दुर्लभ
पिछले दो-तीन दिन से घने बादलों के बीच कभी-कभार सूरज निकल रहा था, लेकिन बुधवार को तो सूरज ने एक छलक तक नहीं दिखाई। हालांकि गत रात्रि तापमान बढ़ा रहा था लेकिन शाम होने तक पारा लुढक़ गया। दिन भी और दिनों की अपेक्षा जल्दी छिप गया।
गणतंत्र दिवस पर फुहारें!
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को हलकी फुहारें पड़ सकती हैं। विभाग के पूर्वानुमान में गुरुवार को मेघगर्जन के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।
अलर्ट जारी
मौसम केंद्र जयपुर ने 18 जिलों में बारिश, कोहरे का अलर्ट जारी किया है। 27 जनवरी तक पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में हल्की बारिश हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। 28 जनवरी को जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर व जोधपुर संभाग में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। 29 जनवरी से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।