12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Mayra : राजस्थान में 1.21 करोड़ रुपए का मायरा भर सबको चौंकाया, 6 मामा और नाना की हो रही हर जगह चर्चा

Rajasthan Mayra : भरतपुर में 6 मामा और नाना ने अपने भांजे की शादी में 1.21 करोड़ रुपए का मायरा भरकर सभी को चौंका दिया। इस मायरे की हर जगह चर्चा हो रही है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Rs 1.21 crore Mayra shocked everyone six maternal uncles and a maternal grandfather being discussed in Bharatpur

फोटो - AI

Rajasthan Mayra : राजस्थान के भरतपुर में 1.21 करोड़ रुपए का मायरा पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है। हर कोई छह मामा और नाना की तारीफ के कसीदे पढ़ रहा है। करौली जिले में नांगल दुर्गसी ताली खेरा गांव के रहने वाले उसके नाना रंजन पटेल व 6 मामा ने भांजे प्रवीण की शादी में 1 करोड़ 21 लाख 101 रुपए कैश भात (मायरा) भरा।

जानें क्या करते हैं छह मामा

भांजे प्रवीण के 2 मामा वेदराम और सुग्रीव अहमदाबाद में ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करते हैं। एक मामा भीम नांगल दुर्गसी के सरपंच और एक अन्य मामा बनय सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं। बाकी बचे 2 मामा खेती-किसानी का काम करते हैं।

पीजीआइ लखनऊ में नर्सिंग ऑफिसर प्रवीण

प्रवीण के चाचा मनोज ने बताया कि प्रवीण (27 वर्ष) की शादी गुरुवार को भरतपुर के बयाना में करौली जिले में बड़ा गांव खटाना निवासी रेखा (24 वर्ष) से हो रही है। भतीजा प्रवीण लखनऊ (यूपी) पीजीआइ में नर्सिंग ऑफिसर है। वहीं पिता हेमंत देहरादून हिमालयन हॉस्पिटल में नर्सिंगकर्मी हैं।

प्रवीण के 2 और छोटे भाई

घर में प्रवीण का छोटा भाई सौरव (25 वर्ष) दिल्ली एम्स में नर्सिंग ऑफिसर है। तीसरे नंबर का मयंक इंजीनियर है। दादा बनय सीनियर वकील के साथ-साथ सरपंच हैं।

'मायरा या भात' क्या होता है, जानिए

राजस्थान में मायरा या भात का बड़ा महत्व है। भांजे या भांजी के शादी में ननिहाल पक्ष की ओर से मायरा भरा जाता है। मायरे में आदमी अपनी हैसियत के अधिक भेंट देने की कोशिश करता है।

इन भी पढ़ें : -

30 Nov, 2025 : राजस्थान के नागौर के डेह कस्बे के 5 भाइयों ने अपनी इकलौती बहन अमराराम छाबा के बेटे प्रवीण तथा बेटी प्रियंका काला की शादी में करीब 3 करोड़ रुपए का मायरा भरकर सबको हैरान कर दिया।
3 नवंबर 2025 : राजस्थान के बीकानेर जिले के नोखा तहसील के सोनियाला गांव में 3 नवंबर को दो भाइयों ने अपने भांजों की शादी में 1.56 करोड़ रुपए का मायरा (भात) भरा। जिसे देखकर लोग दंग रह गए।
5 Mar 2025 : नागौर के मेड़ता के पास गांव शेखासनी में बिजनेसमैन दो भाइयों रामलाल और तुलछाराम फड़ौदा ने बहन संतोष देवी के पुत्र व IITian भांजे इंद्रराज की शादी में 13.71 करोड़ का मायरा (भात) भरा।