1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर के बिहारी जी मंदिर में फूहड़ गानों पर अश्लील डांस, अब पूर्व पुजारी और उसका भाई गिरफ्तार

Bharatpur News: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिहारी जी मंदिर के पूर्व पुजारी मनोज भारद्वाज के भाई ने मंदिर के नाम से एक समिति बनाई थी। उसकी भी जांच की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Obscene dance in temple

पुलिस गिरफ्त में पूर्व पुजारी एवं उसका भाई। (फोटो- पत्रिका )

राजस्थान के भरतपुर के मथुरा गेट थाना पुलिस ने बिहारी जी मंदिर के पूर्व पुजारी और उसके भाई को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। मंदिर परिसर में डांस का 23 मई को वीडियो सामने आया था। वायरल वीडियो में मंदिर कुछ लोग फूहड़ गानों पर डांस कर रहे थे। पुजारी का छोटा भाई भी वीडियो में डांस करते हुए दिखाई दे रहा था। वहीं पास में पुजारी भी खड़ा हुआ था।

सामने आया था वीडियो

थानाधिकारी मदनलाल मीणा ने बताया कि 23 मई को एक वीडियो सामने आया था। इसमें कुछ लोग मंदिर परिसर में फूहड़ गानों पर अश्लील तरीके से डांस कर रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद देवस्थान विभाग ने इस मामले में एफआइआर दर्ज कराई थी। वीडियो की जांच करने पर मंदिर के पूर्व पुजारी मनोज भारद्वाज और उसके भाई कृष्ण माधव की शिनाख्त कर ली गई। इसके बाद सोमवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह वीडियो भी देखें

समिति की होगी जांच

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिहारी जी मंदिर के पूर्व पुजारी मनोज भारद्वाज के भाई ने मंदिर के नाम से एक समिति बनाई थी। उसकी भी जांच की जाएगी। साथ ही यह पता किया जाएगा कि वह कब रजिस्टर्ड की गई थी। किसने दान किया और वह दान कहां गया। फिलहाल पूर्व पुजारी और उसके भाई का मेडिकल कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बाकी लोगों की शिनाख्त कर उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें- राजस्थान के मंदिर में अश्लील डांस, वीडियो वायरल होते ही हरकत में आया प्रशासन; दिए जांच के आदेश