
जयपुर में हुई बयाना कस्बा निवासी युवक तनिष्क नारंग की हत्या के विरोध में गुुरुवार को युवाओं ने कस्बे में बाइक रैली निकाली और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की।
उधर, विरोध के चलते सुबह से ही कस्बे का बाजार बंद रहा। इससे पहले बुधवार को लोगों ने सामूहिक रूप से कस्बे में जुलूस निकालकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे।
मृतक तनिष्क नारंग जयपुर में रह कर एलएलबी की इंटरशिप कर रहा था।
उसकी जयपुर में अज्ञात जनों ने हत्या कर दी थी। घटना को लेकर बयाना कस्बे में लोगों में नाराजगी बनी हुई थी। व्यापारिक संगठनों ने भी युवाओं को समर्थन दिया और बाजार बंद रखा। बंद के देखते हुए कस्बे में पुलिस तैनात है और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
Published on:
09 Feb 2017 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
