scriptआठ नगरपालिकाओं में करीब डेढ़ लाख मतदाता चुनेंगे 255 वार्ड पार्षद | One and a half lakh voters will elect councilors in eight nap | Patrika News

आठ नगरपालिकाओं में करीब डेढ़ लाख मतदाता चुनेंगे 255 वार्ड पार्षद

locationभरतपुरPublished: Nov 21, 2020 01:34:19 pm

Submitted by:

Meghshyam Parashar

-इस बार 82 हजार 679 पुरुष मतदाता, 73 हजार 550 महिला मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग

आठ नगरपालिकाओं में करीब डेढ़ लाख मतदाता चुनेंगे 255 वार्ड पार्षद

आठ नगरपालिकाओं में करीब डेढ़ लाख मतदाता चुनेंगे 255 वार्ड पार्षद

भरतपुर. जिले की आठ नगरपालिकाओं में एक लाख 56 हजार 234 मतदाता 255 वार्डों में पार्षद चुनेंगे। इसमें 82 हजार 679 पुरुष मतदाता व 73 हजार 550 महिला व पांच अन्य मतदाता भी शामिल हैं। हालांकि अभी मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होना बाकी है। मतदान के लिए ईवीएम का उपयोग किया जाएगा। कुल 312 मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है। कामां नगरपालिका में 24 हजार 793 मतदाता, डीग नगरपालिका में 30 हजार 891 मतदाता, नगरपालिका नगर में 17 हजार 670, कुम्हेर नगरपालिका में 16 हजार 909, नदबई नगरपालिका में 17 हजार 494, भुसावर नगरपालिका में 14 हजार 33, नगरपालिका वैर में 13 हजार 776, नगरपालिका बयाना में 27 हजार 654 मतदाता हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी नथमल डिडेल की ओर से सभी नगरपालिकाओं में उपखंड अधिकारियों को आचार संहिता की पालना कराने के लिए निर्देशित किया जा चुका है। नगरपालिका चुनावों को लेकर शुक्रवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीना महावर की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले की आठ नगर पालिकाओं बयाना, भुसावर, डीग, कामां, कुम्हेर, नदबई, नगर तथा वैर के कुल 255 वार्डों के सदस्यों तथा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सम्पन्न कराई जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दल गठन एवं प्रशिक्षण, डाक मतपत्रों के मुद्रण, रूट चार्ट तैयार करने, टंैट, माइक, लाइट आदि की समुचित व्यवस्था निर्धारित समय सीमा में करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि नगरपालिका सदस्यों के लिए चुनाव खर्च सीमा एक लाख रुपए निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को खर्च का पूर्ण विवरण परिणाम की घोषणा के 15 दिवस में विहित प्रारूप में जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। लाउडस्पीकर के उपयोग के लिए निर्वाचन अधिकारी की ओर से प्राधिकृत अधिकारी की लिखित अनुमति प्राप्त करनी आवश्यक होगी एवं इसका प्रयोग रात्रि आठ बजे से सुबह आठ बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं की मैपिंग कर उनको मतदान के लिए बूथ तक लाने एवं छोडऩे के लिए समुचित व्यवस्थाएं की जाएंगी। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान विभिन्न गतिविधियों जैसे ईवीएम की एफएलसी, मतदान दलों के प्रशिक्षण, नाम निर्देशन पत्रों के प्रस्तुतिकरण, संवीक्षा, नाम वापसी, चुनाव प्रचार, मतदान, मतगणना संबंधी चुनाव कार्यों में शामिल होने वाले कार्मिकों, चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों एवं मतदाताओं को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए चिकित्सकीय गाइडलाइन की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाएगी।
यह रहेगा निर्वाचन कार्यक्रम

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सदस्य पद के लिए लोकसूचना 23 नवम्बर को जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 27 नवम्बर तक प्रत्येक दिन सुबह 10.30 से दोपहर तीन बजे तक, नामांकन पत्रों की संवीक्षा एक दिसम्बर, नामांकन वापस लेने की तिथि तीन दिसम्बर, चुनाव चिन्हों का आवंटन चार दिसम्बर निर्धारित की गई है। सदस्य के लिए मतदान 11 दिसम्बर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक सम्पन्न होगा। मतगणना 13 दिसम्बर रविवार को सुबह नौ बजे से प्रारंभ होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बतया कि अध्यक्ष पद के लिए लोकसूचना 14 दिसम्बर को जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर तक प्रत्येक दिन सुबह 10.30 से दोपहर तीन बजे तक, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 दिसम्बर, नामांकन वापस लेने की तिथि 17 दिसम्बर, चुनाव चिन्हों का आवंटन 17 दिसम्बर निर्धारित की गई है। अध्यक्ष पद के लिए मतदान 20 दिसम्बर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक सम्पन्न होकर मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात की जाएगी। उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 21 दिसम्बर को होने के साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होगी।
कहां कितने मतदाता

नगरपालिका पुरुष महिला
कामां 13314 11476
डीग 16288 14603
नगर 9208 8462
कुम्हेर 8693 8214
नदबई 9142 8351
भुसावर 7356 6677
वैर 7242 6534
बयाना 14639 13014

ट्रेंडिंग वीडियो