
महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय इसी सत्र से चार विषयों में स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रम शुरू हो जाएगा।
पाठ्यक्रम के लिए उच्च शिक्षा मंत्रालय व आयुक्तालय से अनुमति मिल गई है। विवि प्रशासन जुलाई 2017 सत्र से प्रवेश देने की तैयारियों में है। ऐसे में भरतपुर व धौलपुर के छात्रों को विवि से चार विषयों में स्नातकोत्तर पढ़ाई के साथ विवि का शैक्षणिक सत्र भी शुरू हो जाएगा।
इन विषयों में पीजी
विवि को चार विषयों इतिहास, भूगोल, गृह विज्ञान व ड्रॉइंग एण्ड पेंटिंग विषयों में पीजी करवाएगा। फिलहाल सीटों का निर्धारण नहीं हो पाया है। सम्भावना है कि चारों विषयों में 40-40 या 6 0-6 0 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इस सत्र में पीजी की प्रवेश प्रक्रिया मेरिट आधारित होगी, जो भविष्य में प्रवेश परीक्षा में तब्दील हो सकती है।
चारों विषयों में पीजी पाठ्यक्रम सेमेस्टर प्रणाली पर संचालित होंगे। पाठ्यक्रम न्यूनतम दर में स्ववित्त पोषित (एसएफएस) मोड में होंगे।
एमएसजे परिसर में लगेंगी कक्षा
विवि का खुद का भवन नहीं होने से पीजी पाठ्यक्रम की कक्षा एमएसजे कॉलेज परिसर में संचालित होंगी। हालांकि जरूरत पडऩे पर आरडी गल्र्स कॉलेज या फिर किराए के भवन का भी उपयोग किया जा सकता है।
Published on:
18 Jun 2017 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
