
सांकेतिक तस्वीर
Rajasthan News: बयाना में मंगलवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने की चाह में एक युवती ने अपनी जान को खतरे में डाल दिया। युवती ने बयाना ब्रह्मबाद रोड पर जाटव बस्ती के पास रेलवे लाइन पर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के रील बनाई और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवती हेलमेट या किसी सुरक्षा उपकरण के बिना रेलवे ट्रैक पर खड़ी है। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसा जोखिम उठाया है। पहले भी उन्होंने रेलवे स्टेशन के आस-पास कई वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए हैं, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस तरह के कार्य न केवल उनकी जान के लिए खतरनाक हैं, बल्कि अन्य युवाओं में भी अनुचित प्रेरणा का संचार कर सकते हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आरपीएफ के एएसआई देवेंद्र सिंह ने कहा कि युवाओं को सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में नहीं डालनी चाहिए। अगर ऐसा कोई भी गतिविधिपूर्ण कार्य करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
26 Mar 2025 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
