18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खतरनाक रील: युवती ने लाइक्स पाने के लिए जोखिम में डाल दी जान, REEL वायरल होते ही एक्शन में आई पुलिस

युवाओं को सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में नहीं डालनी चाहिए। अगर ऐसा कोई भी गतिविधिपूर्ण कार्य करते हुए पाया जाता है तो...

less than 1 minute read
Google source verification
railway track

सांकेतिक तस्वीर

Rajasthan News: बयाना में मंगलवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने की चाह में एक युवती ने अपनी जान को खतरे में डाल दिया। युवती ने बयाना ब्रह्मबाद रोड पर जाटव बस्ती के पास रेलवे लाइन पर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के रील बनाई और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

खतरे से परवाह नहीं, गलत संदेश का प्रचार

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवती हेलमेट या किसी सुरक्षा उपकरण के बिना रेलवे ट्रैक पर खड़ी है। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसा जोखिम उठाया है। पहले भी उन्होंने रेलवे स्टेशन के आस-पास कई वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए हैं, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस तरह के कार्य न केवल उनकी जान के लिए खतरनाक हैं, बल्कि अन्य युवाओं में भी अनुचित प्रेरणा का संचार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : ‘डॉक्टर के पास आया हूँ और बैंक लिमिट खत्म हो गई…’ वाट्सएप पर आया मैसेज, युवक ने ऐसे बचा लिए 15 हजार रुपए

रेलवे पुलिस की जांच, सख्त कार्रवाई की चेतावनी

मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आरपीएफ के एएसआई देवेंद्र सिंह ने कहा कि युवाओं को सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में नहीं डालनी चाहिए। अगर ऐसा कोई भी गतिविधिपूर्ण कार्य करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : पत्नी के थे गैर मर्द के साथ अवैध संबंध, विदेश में रहता था पति, सास को चल गया पता और फिर एक दिन आधी रात को ऐसा हुआ


बड़ी खबरें

View All

भरतपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग