
Demo Picture
Rajasthan Board 10th Result 2023 : भरतपुर के रूपवास कस्बा निवासी हर्षित कुमार ने मोबाइल से दूरी बनाकर खुद को संभाग का टॉपर बनाया है। दसवीं के परीक्षा परिणाम में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले हर्षित की मां गीता देवी राजकीय विद्यालय इब्राहिम पुर में वरिष्ठ शिक्षक तथा पिता जितेन्द्रपाल माढ़ापुरा राजकीय विद्यालय में शारीरिक शिक्षक हैं। हर्षित ने कहा कि मोबाइल से दूरी ने ही उसे संभाग का टॉपर बनाया है। हर्षित ने आईएएस बनने का संकल्प लिया है। हर्षित की परीक्षाओं के दौरान ही उनका मां का एक्सीडेंट हो गया था। वह तभी से हॉस्पिटल मेें भर्ती थीं, उन्हें 1 जून को ही जयपुर अस्पताल से छुट्टी मिली है। हर्षित की शिक्षा श्री सृष्टि एकेडमी सैकंडरी विद्यालय नगला जरैला में हुई।
नियमित अध्ययन व शिक्षकों के मार्गदर्शन से मिली सफलताबांसवाड़ा-परतापुर. जिले के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मोरडी ब्लॉक गढ़ी में अध्यनरत जैमिनी जैन ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा दसवीं में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। नियमित 8 से 9 घंटे अध्ययन कर बिना ट्यूशन के सफलता प्राप्त की। पिता धर्मेंद्र शाह पीएसपी कॉलेज में व्याख्याता हैं एवं माता मीना गृहिणी है।
जैमिनी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं विद्यालय के गुरुजनों को दिया। जैमिनी का कहना है कि महात्मा गांधी स्कूल के प्रधानाचार्य उमेश खांट व स्टाफ ने परीक्षा के दिनों में अन्य विद्यार्थियों के साथ ही उसके भी घर आकर मार्गदर्शन किया। यह संयोग है कि जैमिनी कक्षा पहली से 10वीं तक 99 प्रतिशत से ही उत्तीर्ण होती रही है। वह प्रशासनिक सेवा में अपना भविष्य बनाकर देश एवं समाज की सेवा करना चाहती है।
Published on:
03 Jun 2023 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
