8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस नए जिले को मिली बड़ी सौगात, 100 करोड़ के निवेश को लेकर होगा MOU

राजस्थान के इस नए जिले को एक अरब का निवेश मिलने जा रहा है। जल्द ही एमओयू किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर में 9-11 दिसंबर तक ’राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के आयोजन से पहले राइजिंग राजस्थान 2024 को लेकर 23 अक्टूबर को कामां रोड स्थित फार्म हाउस में डिस्ट्रिक्ट इन्वेस्टमेंट मीट का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर उत्सव कौशल ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के लिए जिला पूरी तरह से तैयार है।

कलक्टर ने बताया कि इसका उद्देश्य राजस्थान को निवेश के लिए प्रमुख स्थान बनाना है। कलक्टर मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में अधिकारियों एवं उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे। बैठक में आयोजन स्थल, आमंत्रण, कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा कर निर्देश प्रदान किए गए। स्थानीय उद्यमियों द्वारा अधिक से अधिक सहभागिता निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के नए उपखण्ड, तहसील व उप-तहसीलों का बदलेगा नक्शा, आदेश जारी

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर संतोष कुमार मीणा, आयुक्त नगर परिषद मनोज कुमार मीणा, उपनिदेशक पर्यटन विभाग संजय जौहरी, उपनिदेशक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र चंद्रमोहन गुप्ता, उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ भावना यादव, जिला उद्योग अधिकारी सूर्यकांत पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी मनोज खुराना सहित अन्य उद्यमी मौजूद रहे।

कलक्टर ने कहा कि राजस्थान सरकार की मंशा है कि प्रत्येक जिले में नई इकाइयां स्थापित हो, निवेश बढे़, जिससे डीग में नया औद्योगिक वातावरण बने। जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र भरतपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जिले में निवेश बढाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में अब तक लगभग 100 करोड़ रूपए की राशि के निवेश लिए एमओयू प्रस्तावित हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इन 3 जिलों में बनेगी 200 KM लंबी नहर, 5046 परिवारों की जाएगी जमीन