
राजस्थान की बाणगंगा नदी में करीब 28 साल बाद पानी आया है। भरतपुर जिले के नेकपुर मोरा क्षेत्र तक पानी पहुंचा है। जिससे ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे है। हालांकि जहां से बाणगंगा निकलती है, वहां एनीकट लगाकर पानी को रोका हुआ है। पानी अजरौली के बांध से निकलकर नेकपुर मोरा तक पहुंच गया है।
अब तक इसकी सूचना सिचाई विभाग और प्रशासन को नहीं है। ग्रामीणों ने पानी को जंगल में जाने से रोक कर नेकपुर मोरा खोल दिया। जिससे पानी उच्चैन की तरफ आना शुरू हो गया है।
बरसात के दिनों में तबाही मचाने वाली बाणगंगा नदी पिछले 28 साल से सूखी पड़ी थी। किसान क्षेत्र के लोगों को नदी में पानी की आवक होने का इंतजार था। लेकिन अब नदी में पानी आने से भूमि का जलस्तर में बढेगा और लंबे समय से नहर, कुएं बांध आदि जल स्त्रोत आदि रिचार्ज हो जाएंगे।
बाणगंगा नदी से निकलने वाली प्रमुख फीडर नहरों में रमेश स्वामी, पथैना, हलैना, धरसोनी, उच्चैन, लालपुर, ललिता मूडिया, हेलक, सरसैना, बिजवारी, खेरली गुर्जर आदि है। इनसे भरतपुर के घना सहित 75 से अधिक बांध, 200 गांवों की पोखरें तथा करीब 20 हजार बीघा भूमि की सिंचाई होती है।
Published on:
08 Sept 2024 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
