1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरबीएम अस्पताल: कोरोना के नए वेरियंट से निपटने को तैयार

-अस्पताल में अलग से बनाया वार्ड, एक संदिग्ध मरीज भी भर्ती

2 min read
Google source verification
आरबीएम अस्पताल: कोरोना के नए वेरियंट से निपटने को तैयार

आरबीएम अस्पताल: कोरोना के नए वेरियंट से निपटने को तैयार

भरतपुर. आरबीएम चिकित्सालय में कोरोना के नए वेरियंट से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। हालांकि भरतपुर एक संदिग्ध मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन ने भी सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है। क्योंकि संदिग्ध मरीज में नए वेरियंट के लक्षण बताए गए हैं। अस्पताल में ऐसे मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है। संदिग्ध मरीज का नमूना लेकर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। इसको लेकर पांच कर्मचारियों को वार्ड में लगाया है।कोरोना वार्ड प्रभारी सुनील पाठक ने बताया कि कोरोना की गंभीरता के लिए अस्पताल प्रशासन ने ए ब्लॉक की पांचवी मंजिल में पहले से मेल-फीमेल वार्ड को यहां से अस्पताल के बी ब्लॉक की तीसरी मंजिल पर शिफ्ट कर दिया है। इसके लिए 45 बेड का वार्ड तैयार कर दिया है। इसके लिए पांच नर्सिंगकर्मी नियुक्त किए हैं। इसमें दो चिकित्सकों की एक टीम बनाई गई है। इसके एचओडी डॉ. मुकेश गुप्ता, प्रभारी सुनील पाठक हैं। इसमें एक मरीज खांसी-जुकाम, बुखार से पीडि़त था, उसे बुधवार रात 11 बजे भर्ती कराया गया। मरीज की कोरोना की जांच रिपोर्ट शुक्रवार दोपहर तक आएगी। इससे पहले यह मरीज एक निजी अस्पताल में दो दिन भर्ती रहा था। इसके साथ ही बीमार 35 अन्य मरीजों के नमूने लिए हैं। इसमें दो अस्पताल में भर्ती मरीज व 33 आउटडोर के मरीज हैं।

...................................

जागरुकता...मरीज व तीमारदार लगा रहे मास्क

कोरोना के नए वेरियंट की दस्तक के साथ ही अब जागरुकता भी देखी जा रही है। मरीज व उनके परिजन मास्क लगाए नजर आ रहे हैं। आरबीएम चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सतर्क नजर आ रहे हैं। हालांकि संदिग्ध मरीज व उनके परिजनों को मास्क लगाने की सलाह खुद चिकित्सक भी दे रहे हैं।

...................................

बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहींडॉक्टरों का कहना है कि खाने-पीने में कोई भी परहेज करने की जरूरत नहीं है। अच्छा और हेल्दी खाना खाएं। बस बासी और ठंडा खाने से बचें। इस वेरिएंट से बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। भीड़भाड़ वाले इलाके में जाते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करते रहे।

.....................................

पीएमओ बोली: सावधानी रखना है जरूरी

पीएमओ डॉ. जिज्ञासा साहनी ने बताया कि कोरोना का जो नया वेरिएंट जेएन-1 आया है। उसे बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। अभी भरतपुर में कोई केस नहीं आया है। जैसा की पूर्व में कोरोना के तेज प्रकोप वाला वेरिएंट था। उसकी अपेक्षा यह बहुत साधारण सा है। इस वेरिएंट में साधारण सी खांसी जुकाम या फ्लू जैसा ही होगा, लेकिन इनमें भी कुछ वैरायटी रहती हैं। जैसे की बहुत ज्यादा छींक आना। कई दिनों तक बुखार आना, जुखाम हो जाना, सांस फूलना। अगर ऐसी ज्यादा तकलीफ है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह ले और अपनी कोरोना की जांच कराए।