
शहर के रणजीतनगर स्थित सनातन धर्म स्कूल भवन को कब्जे में लेने का नगर निगम का रास्ता साफ हो गया है।
इस मामले में स्थानीय अदालत ने मंगलवार को निर्णय कर स्कूल प्रबंधन की वह अपील खारिज कर दी, जिसमें निगम के कब्जा लेने की कार्रवाईको चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने निगम के सम्पदा अधिकारी द्वारा स्कूल भवन को कब्जे में लेने के आदेश पर मुहर लगा दी। कोर्ट के निर्णय के बाद इस सत्र में स्कूल संचालन पर भी संकट बादल मंडाराने लगे हैं।
लंबी चली नूरा कुश्ती
स्कूल भवन पर कब्जे को लेकर स्कूल प्रबंधन तथा नगर निगम में नूरा कुश्ती लम्बे समय से चलती रही। एक वर्ष पहले स्कूल भवन पर कब्जा लेने पहुंचे नगर निगम को प्रशासन को उस समय पीछे हटना पड़ा था, जब उच्च न्यायालय ने निगम को यह कहते हुए रोक दिया था कि बिना विधिक प्रक्रिया अपनाए वह इसे अपने कब्जे में नहीं ले सकता।
गए अदालत में
तत्कालीन निगम आयुक्त लक्ष्मीकांत बालौत ने निगम के संपदा अधिकारी रहते हुए से भवन पर स्कूल प्रबंधन का कब्जा गलत माना। यह प्रकरण बाद में डीजे कोर्ट गया, जहां से इसे एडीजे संख्या तीन को स्थानांतरित कर दिया। सुनवाई कर कोर्ट ने संपदा अधिकारी के फैसले के खिलाफ स्कूल प्रबंधन द्वारा की गई अपील खारिज कर दी।
जल्द लेंगे कब्जा
निगम ने बताया कि जल्द ही वह स्कूल भवन पर कब्जा लेेने की कार्रवाई करेगा।
Published on:
29 Mar 2017 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
