19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

VIDEO…संभाग की सबसे बड़ी कॉलोनी पर आचार संहिता का साया

-सेक्टर नंबर 13 से जुड़ा है मामला

Google source verification

भरतपुर. नगर विकास न्यास योजना नम्बर 13 के पीडि़त किसानों के साथ मोती सिंह पार्षद के नेतृत्व में यूआईटी सचिव व जिला कलेक्टर से सेक्टर 13की समस्या को लेकर जहां देखा सभी अधिकारी दरारद मिले हैं। इसको लेकर किसानों ने जिला प्रशासन व विधायक मंत्री डॉ सुभाष गर्ग के विरोध में जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया । पार्षद मोती सिंह ने बताया गया कि पिछले दिनों 25 अगस्त को भी जिला प्रशासन से पीडि़त किसानों ने मुलाकात की थी जिसमें जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया था कि किसानों को बिना लॉटरी के भूमि आवंटन की जाएगी। मगर आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई, शासन प्रशासन इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। आज इस योजना को आए करीब 18 वर्ष बीत चुके हैं मगर इस मजदूर किसानों की सुनने को कोई तैयार नहीं है, 18 बर्ष का न तो कोई फ़सल मुआवजा दिया गया और न ही योजना के नियमनुसार 25 प्रतिशत विकसित भूमि के आवंटन दिए गए। किसान अपने हक़ के लिए दर- दर भटक रहे हैं, स्कीम न 13 के अन्तर्गत 8-10 गांवों के किसान बहुत ही परेशान है। जब आज यूआईटी सचिव से बात कि तो कहा कि हम पहले प्लॉटों को चिन्हित कर मुड्डी गाड़ेंगे, तब आवंटन की प्रकिया शुरू करेंगें। इस बात से किसान आक्रोशित हो गए क्योंकि इस माह के अंत तक आचार संहिता लागू होने वाली है आचार संहिता होने पर आवंटन प्रक्रिया नही हो पाएगी। इसलिए किसानों जिला कलेक्टर व प्रशासन को खुली चुनौती दी कि अगर आचार संहिता लागू होने से पहले किसानों को मिलने वाली 25 प्रतिशत विकसित भूमि का 75 प्रतिशत तक आवंटन नही किया तो किसान भाई आगामी विधानसभा चुनाव से पहले वर्तमान सरकार व स्थानीय विधायक, मंत्री डॉ सुभाष गर्ग का विरोध करेंगें तथा गांव – गांव जाकर विधायक सुभाष गर्ग को वोट न करने के लिए आमजन से अपील करेंगें व बड़े स्तर पर आंदोलन विरोध प्रदर्शनकरेगें जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8nzzrh