7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bharatpur: 85 करोड़ की लागत से यहां बनेगा सिक्सलेन रोड, ‘जयपुर’ के ‘JLN मार्ग’ की तर्ज पर होगा विकसित

राजस्थान के इस जिले में एक नया आयाम देने के लिए 82 करोड़ रुपए की लागत से एक मॉडल रोड का निर्माण किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
bharatpur news

भरतपुर शहर की पहचान को एक नया आयाम देने के लिए 82 करोड़ रुपए की लागत से एक मॉडल रोड का निर्माण यहां किया जाएगा। यह सिक्सलेन रोड सरसों अनुसंधान निदेशालय से चामड़ माता मंदिर तक और हीरादास चौराहे से शीशम तिराहे तक नेशनल हाइवे तक फैलेगा। इस रोड का डिजाइन जयपुर के प्रसिद्ध जेएलएन मार्ग की तर्ज पर होगा।

राज्य सरकार की ओर से बजट घोषणा 2025-26 में इस परियोजना को मंजूरी दी गई थी और अब भरतपुर विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने इस परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है।

वर्क ऑर्डर जारी होने की प्रक्रिया में है, जिससे शहर के सौंदर्यीकरण को एक नई दिशा मिलेगी। बीडीए आयुक्त प्रतीक जुईकर ने बताया कि इस मॉडल रोड का निर्माण तीन हिस्सों में किया जाएगा। इसमें सरसों अनुसंधान निदेशालय से चामड़ माता मंदिर तक सिक्सलेन रोड तथा हीरादास चौराहे से काली की बगीची और काली की बगीची से सीशम तिराहे तक बनेगा। इस रोड की चौड़ाई को बढ़ाया जाएगा और इसमें सर्विस रोड, फुटपाथ, ग्रीन बेल्ट और लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। इन सुविधाओं के लिए तारों को भूमिगत किया जाएगा और पानी की पाइप लाइन, बिजली, टेलीफोन और गैस की लाइनों के लिए अलग स्थान तय किया जाएगा। इसके साथ ही बसों और ऑटो रिक्शा के लिए स्टैंड भी बनाए जाएंगे। इस निर्माण में करीब 15 महीने का समय लगने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें : Bharatpur: अब लाल बत्ती वाले होंगे भरतपुर के चौराहे, इन 9 जगहों पर लगेंगी ट्रेफिक लाइट

आदर्श सड़क का निर्माण

शीशम तिराहे से हीरादास चौराहे तक सड़क का निर्माण पूरी तरह से एक सीधी लाइन में किया जाएगा, जो जयपुर के जेएलएन मार्ग की तरह आदर्श सड़क के रूप में स्थापित होगी। यह सडक़ न केवल यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि शहर के विकास की दिशा में भी एक बड़ा कदम साबित होगी।

अतिक्रमण हटेंगे!

बीडीए के अधिकारियों के अनुसार सरसों अनुसंधान निदेशालय से चामड़ माता मंदिर तक कुछ स्थानों पर अस्थाई अतिक्रमण है, जिसे हटाया जाएगा। इसके अलावा हीरादास चौराहे से शीशम तिराहे तक विभिन्न स्थानों पर अस्थाई अतिक्रमण और सड़क पर रखी गई सामग्री को हटाया जाएगा। इस कार्य से रोड की चौड़ाई बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिससे यातायात की सुविधा में सुधार होगा।

यह भी पढ़ें : बल्ले-बल्ले! राजस्थान हो गया मालामाल, इन 5 जिलों में निकली देश की पहली पोटाश खदान; नीलामी की तैयारी