8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: सांप ने छीनी खुशियां, माता-पिता की मौत के बाद 8 माह का बेटा अनाथ, घरों में नहीं जले चूल्हे

इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ हैं और घरों में चूल्हे तक नहीं जले हैं। दंपती की मौत के बाद आठ माह का बालक फैजल खान अनाथ हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

Rajasthan News: भरतपुर के कामां क्षेत्र के गांव चानियां खुर्द में सर्पदंश से पति-पत्नी की मौत हो गई। दंपती अपने आठ माह के इकलौते पुत्र के साथ अपने कमरे में सो रहे थे। इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ हैं और घरों में चूल्हे तक नहीं जले हैं। दंपती की मौत के बाद आठ माह का बालक फैजल खान अनाथ हो गया।

कामां क्षेत्र के गांव चानिया खुर्द निवासी मृतक के चचेरे भाई मौहमददीन ने बताया कि उसका भाई 22 वर्षीय मुस्तकीम खान पुत्र हारून मेव अपनी 20 वर्षीय पत्नी अरसीना व आठ माह के बच्चे फैजल खान के साथ कमरे में सो रहे थे। इस दौरान शनिवार की रात करीब दो बजे एक सर्प ने मुस्तकीम खान को दो जगह काट लिया। पति को सर्प के काटने का एहसास नहीं हुआ। लेकिन कुछ देर बाद ही सर्प ने उसकी पत्नी अरसीना को भी काट लिया। जब पत्नी को सर्प के काटनेे का एहसास हुआ तो पत्नी ने सर्प को बैड से उतरते देखा।

यह भी पढ़ें : Crime News: युवती ने घर बुलाया, कपड़े उतारकर बनाए शारीरिक संबंध, फिर कर दिया ऐसा हाल

सूचना मिलने पर सर्प को तलाशने के लिए परिजनों ने पूरे कमरे में तलाश की। बेड सहित सारा सामान बाहर निकाल कमरा भी खाली कर दिया। लेकिन सर्प कहीं नहीं मिला। घटना के बाद पति और पत्नी बेहोश हो गए। दोनों को निजी अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया। लेकिन पति मुस्तकीम खान की रविवार सुबह मौत हो गई। जबकि पत्नी अरसीना ने सोमवार को दम तोड़ दिया। पिता मुस्तकीम खान व माता अरसीना की मौत के बाद 8 माह का बालक फैजल खान के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया।