भरतपुर

महिला कर्मचारी से बदसलूकी पर अग्निशमन प्रभारी निलम्बित

नगर कस्बे में नगर पालिका कार्यालय में बुधवार को अग्निशमन प्रभारी के महिला कार्मिक से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Dec 19, 2018
woman

भरतपुर. नगर कस्बे में नगर पालिका कार्यालय में बुधवार को अग्निशमन प्रभारी के महिला कार्मिक से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। मामले के तूल पकडऩे पर कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी ने अग्निशमन प्रभारी को निलम्बित कर दिया। विवाद की वजह महिला कार्मिक की हाजिरी रजिस्टर में क्रॉस लगाना माना जा रहा है। महिला कार्मिक ने इस पर आपत्ति जताई, जिस पर दोनों में विवाद हो गया।


अग्निशमन शाखा में कार्यरत महिला कर्मचारी ने बताया कि तबीयत खराब होने से मंगलवार को उसने अवकाश लिया था जबकि सोमवार को उसकी एक छुट्टी बकाया चल रही थी। जिस पर वह बुधवार को कार्यालय पहुंची। आरोप है कि अग्निशमन प्रभारी राकेश शर्मा ने उनसे बगैर बात किए रजिस्टर में क्रॉस लगा दिया। इसको लेकर दोनों में विवाद हो गया। महिला का आरोप है कि अग्निशमन प्रभारी ने उसके साथ बदसलूकी और मारपीट की।


उधर, कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी निरंजन प्रधान ने ईओ नरसी लाल मीणा से बात कर अग्निशमक प्रभारी राकेश को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। उधर, हंगामा देखरक नगर पालिका में बाजार के आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। जयपुर मीटिंग में गए ईओ मीणा ने बताया कि आरोपित कर्मचारी को निलम्बित कर दिया है। घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
19 Dec 2018 10:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर