
bharatpur
भरतपुर।थाना मथुरा गेट पुलिस ने सोमवार शाम लिफ्ट देने के बहाने वृद्धों से नकदी पार करले जाने वाले गिरोह के एक जने को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक बाइक भी बरामद की गई है। प्रारम्भिक पूछताछ में उसने करीब एक दर्जन वारदातें करना कबूला है। इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है।
थाना प्रभारी वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि शहर में पिछले कुछ समय से लिफ्ट देने के बहाने लोगों की नकदी पार कर ले जाने की घटनाएं सामने आ रही थीं। एसपी राहुल प्रकाश के निर्देश पर मामले की जांच के लिए एक पुलिस टीम गठित की गई। टीम को गिरोह के सदस्यों को शहर में होने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपित राकेश पुत्र पप्पू बावरिया निवासी धापा का नगला थाना कुम्हेर को धरदबोचा। उसके कब्जे से एक बाइक भी बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपित ने करीब एक दर्जन वारदातों में शामिल होना स्वीकारा है। वारदात में उसके साथ सूरज बावरिया नामक व्यक्ति भी शामिल था, पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। टीम में हैड कांस्टेबल महेशचंद शर्मा, ताराचंद व कांस्टेबल मदन शामिल थे।
हलैना डकैती में शामिल था पिता
गिरफ्तार आरोपित राकेश का पिता पप्पू हलैना कस्बे में हुई लाखों के जेवरात व नकदी की हुई डकैती की वारदात में शामिल था। पप्पू इन दिनों जेल में बंद है। थाना मथुरा गेट और कोतवाली में इस तरह की घटनाओं में चार प्रकरण दर्ज हैं। मथुरा गेट में गत 4 मार्च को हलैना थाने के गांव पाली निवासी दयाचंद जाट ने झांसा देकर 5 हजार और आगरा जिले के अछनेरा थाने के गांव झारोठी निवासी प्रेमसिंह जाट ने गत सोमवार को लिफ्ट के बहाने बाइक पर बैठा लिया और बाद में 13 हजार 500 रुपए पार कर ले गए थे।
वृद्धों का बनाते थे शिकार
गिरोह के सदस्य केन्द्रीय बस स्टैण्ड, बिजलीघर चौराहे, कुम्हेर गेट व स्टेशन के पास बाहर से आने-जाने वाले वृद्धों पर नजर रखते थे। वह वृद्ध को उसी रास्ते पर जाने का झांसा देकर बाइक पर बीच में बैठा लेते थे। इसके बाद पीछे बैठा साथी पेट व सीने में दर्द का बहाना कर वृद्ध की जाकेट व शर्ट की ऊपर की जेब में रखी राशि को निकाल लेते थे और फिर कुछ दूरी पर रास्ते में उतार कर भाग निकलते थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
