12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीएसटी को लेकर लामबंद हुए व्यापारी, विरोध में जिलेभर में प्रदर्शन

जीएसटी के विरोध में शुक्रवार को भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के आह्वान पर जिले के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

2 min read
Google source verification

जीएसटी के विरोध में शुक्रवार को भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के आह्वान पर जिले के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

व्यापारियों ने जगह-जगह विरोध में प्रदर्शन व जुलूस निकाला और केन्द्रीय वित्तमंत्री के खिलाफ नारे लगाए। शहर में सुबह बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। मेडिकल व अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर ज्यादातर बंद थी। बंद के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। व्यापारियों ने शहर में जुलूस निकाल कर दोपहर में जिला कलक्टर डॉ.एन.के.गुप्ता को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

इससे पहले सुबह आठ बजे से व्यापारी लक्ष्मण मंदिर चौक पर एकत्रित हुए। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने जीएसटी में साल में 37 रिर्टन दाखिल करने, खाद्यान्न पर ब्राण्डेड के नाम पर कर लगाने, कपड़ों पर कर लगाने, माल के परिवहन के लिये ई-वे बिल की व्यवस्था लागू करने एवं आधी-अधूरी तैयारी के साथ जीएसटी लागू करने का विरोध किया।

व्यापारिक प्रतिनिधियों ने कहा कि जीएसटी के नियमों को समझाने के लिए कोई उपयुक्त व्यवस्था न तो सरकार ने ही की है और न ही सम्बन्धित विभागों ने की। व्यापारिक संगठनों के सुझावों पर भी कोई गौर नहीं किया गया है। वर्तमान परिस्थितियों में जीएसटी लागू किया जाना व्यापारियों के साथ अन्याय होगा।

वहीं, व्यापारी वापस लक्ष्मण मंदिर चौक पर एकत्रित हुए। यहां रात आठ बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें व्यापार महासंघ अध्यक्ष संजीव गुप्ता, सोमदत्त, रतना गोस्वामी, बाबूलाल डीगिया, चन्द्रभान चन्द्र आदि ने जीएसटी के विरोध में कवितापाठ किया।

प्रदर्शन में विभिन्न संघों के प्रतिनिधि जयप्रकाश बजाज, भगवानदास बंसल, नरेन्द्र गोयल, मोहनलाल मित्तल, प्रमोद सर्राफ, अजय मित्तल, बंटू भाई, अशोक शर्मा, अनिल लोहिया, दामोदरलाल गर्ग, प्रमोद बंसल, रूपसिंह परमार, विनोद भुसावरी, सीताराम अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, विष्णु जैन, विपुल शर्मा, शिवलहरी शर्मा, हरीमोहन शर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, अमित कुमार आदि शामिल हुए। रात को व्यापारियों ने प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पुतला फूंका।

ये भी पढ़ें

image