30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

100 की स्पीड में बेकाबू बाइक मकान की दीवार से टकराई, दो युवकों की मौत, गांव में छाया मातम

भुसावर झाला टाला सड़क मार्ग पर करीब 100 की स्पीड में एक बाइक मकान की दीवार से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों के गंभीर चोट लगने पर उनकी मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
two youths died in bike accident at bharatpur

भुसावर (भरतपुर)। भुसावर झाला टाला सड़क मार्ग पर करीब 100 की स्पीड में एक बाइक मकान की दीवार से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों के गंभीर चोट लगने पर उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक युवकों की जेब से पुलिस को नशे के इंजेक्शन मिले हैं।

पुलिस का मानना है कि दोनों युवकों ने नशे में बाइक को तेज रफ्तार में भगाया है। गांव महतोली निवासी ललित कुमार पुत्र रघुवीर ब्राह्मण और उसका साथी रिंकू पुत्र मान सिंह गुर्जर अपने गांव से भुसावर की ओर आ रहे थे। लोगों ने बताया कि नशे में युवकों की बाइक करीब 100 की स्पीड में गांव ईटामडा के पास बेकाबू होकर मकान की दीवार से जा टकराई। जिससे बाइक पर सवार घायल हुए दोनों बाइक सवारों को तुरंत भुसावर के सरकारी अस्पताल में उपचार के लाया गया। जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, मचा कोहराम, एक साल पहले हुई थी शादी

मां-बाप का इकलौता बेटा था ललित
जानकारी के अनुसार, मृतक ललित अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। बेटे की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम छा गया। वहीं दोनों शव के गांव महतोली पहुंचने पर मातम छा गया।

दोनों युवक नशे के आदि थे। नशे की हालत में बाइक को करीब 100 की स्पीड में चला रहे थे। बाइक का संतुलन बिगड़ने से वह दीवार से जा टकराई और दोनो की मौत हो गई। युवक की जेब से नशे के इंजेक्शन मिले हैं।
मदनलाल मीना, थाना प्रभारी, भुसावर

यह भी पढ़ें : एक साल पहले शादी, पत्नी को चार माह का गर्भ, मंदिर की सेवा कर लौट रहे पुजारी को वाहन ने कुचला, हुई दर्दनाक मौत