23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन करने की दी चेतावनी, सरपंच ने धरने का बताया गलत

उपतहसील कार्यालय पर तीसरे दिन बुधवार को भी पूर्व सरपंच गजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि में वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जारी रहा। धरनार्थियों ने गुरुवार से धरने को आंदोलन का रूप देने की चेतावनी दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rohit Sharma

Apr 19, 2017

उपतहसील कार्यालय पर तीसरे दिन बुधवार को भी पूर्व सरपंच गजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि में वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जारी रहा। धरनार्थियों ने गुरुवार से धरने को आंदोलन का रूप देने की चेतावनी दी है।

उधर, मामले में ग्राम पंचायत रारह में बैठक हुई, जिसमें सरपंच मोहन सिंह ने धरने का विकास कार्यों को अवरुद्ध करना बताया।
पूर्व सरपंच सिंह ने कहा कि सरपंच द्वारा उपतहसील कार्यालय पर अवैध तरीके से चलाए जा रहे कार्यालय को लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

आरोप लगाया कि उपतहसील गेट पर सीसीटीवी लगाकर आने वाले लोगों पर नजर रखी जाती है और लोगों को बेवजह परेशान किया जाता है। भाजपा जिलाध्यक्ष एससी मोर्चा गोपालदास ने आरोप लगाया कि सरपंच वाहवाही लूटने के लिए ग्राम पंचायत को कैशलेस व ओडीएफ करा दिया। लोगों को खुले में शौच करते हुए देखा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने प्रकरण पर सुनवाई नहीं की तो आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा और उप तहसील में अवैध चल रहे कार्यालयों पर ताला लगाया जाएगा।

पंचायत में धरने की निंदा

ग्राम पंचायत रारह में बुधवार को पंचायत के विकास कार्यों में अवरोध पैदा करने को लेकर पंचायत हुई। पंचायत में सरपंच मोहन सिंह ने कहा कि कुछ अपने निजी स्वार्थ और जिन्होंने सरकारी व ग्राम पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। वह धरना देकर विकास कार्यों में अवरोध पैदा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

image