29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती: महिला को रात को मिलने बुलाया, पहले खुद ने रेप किया, फिर कर दिया 3 दोस्तों के हवाले

थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता को इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना उस समय महंगा पड़ गया जब मिलने की जिद कर रहे सोशल मीडिया वाले दोस्त ने अपने साथियों के साथ दुष्कर्म किया।

less than 1 minute read
Google source verification
 molested.jpg

demo pic

कुम्हेर। थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता को इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना उस समय महंगा पड़ गया जब मिलने की जिद कर रहे सोशल मीडिया वाले दोस्त ने अपने साथियों के साथ दुष्कर्म किया। थाना अधिकारी महेंद्र कुमार राठी ने बताया कि पीड़िता ने थाने में दर्ज कराए मामले में बताया कि उसकी दस दिन पहले इंस्टाग्राम पर भूपेन्द्र नामक युवक से दोस्ती हुई।

कुछ दिन बाद उसने मोबाइल नम्बर मांग और बातचीत करने लगा। पीड़िता ने बताया कि उसका पति बाहर रहता है। युवक ने प्यार का इजहार करते हुए उससे मिलने की जिद की और नहीं मिलने पर स्वयं मरने की धमकी देने लगा। अचानक वह रात्रि के 9 और 10 बजे के बीच बाइक लेकर घर के बाहर आ गया और मिलने की जिद करने लगा। नहीं मिलने पर आत्महत्या की धमकी देने लगा तो वह उससे घर के बाहर मिलने आ गई।


बाद में वह जिद कर बाइक पर बैठाकर पैघोर बस स्टेंड पर बनी एक दुकान में ले आया। वहां पहले से मौजूद श्यामू एवं खान पैघोर निवासी टीटू पंडित एवं एक अन्य युवक मौजूद थे। पहले श्यामू ने दुकान के अंदर आकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर निगरानी पर बाहर खड़े नामजद आरोपियों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। एक युवक का वह नाम नहीं जानती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ को सौंपी है।

यह भी पढ़ें : पूरा परिवार संभालती थी उमा...... जयपुर में दो साल से इवेंट का काम कर रही थी, एक शब्द ने जान ले ली

Story Loader