
कारस्तानी देख आप भी रह जाएंगे दंग...घर में चोरी के लिए छत की पट्टियां ही हटा डाली
-मकान में पट्टी हटाकर घुसे चोर, 50 हजार और सोने-चांदी के जेवर किए पार
-पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का लिया जायजा तो पुलिस भी रह गई दंग
भरतपुर. चोरी के लिए ऐसी कारस्तानी आपने शायद ही देखी होगी। और ना ही देखी होगी और ना ही आपने सुनी होगी। आप ही क्या चोरों की दुश्मन पुलिस ने भी मौका ए वारदात देख दांतों तले अंगुली चबा ली। यकीनन शायद ही चोरी का ऐसा तरीका सामने आया होगा।
दरअसल बयाना पुलिस थाना क्षेत्र के गांव नगला बड़ा (महरावर) में रात चोरों ने रिहायशी घर की पट्टियां हटाकर करीब ढाई लाख के सोने-चंादी के जेवर और 50 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली।
एक के बाद एक सरकाई पट्टी और हुए दाखिल
मौका ए वारदात देखकर आंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर बड़ी ही चतुराई के छत के ऊपर पहुंचे होंगे और बिना आवाज किए किसी औजार से मकान की छत में लगी पट्टियों को एक बाद एक सरकाया होगा। जिसके बाद ही चोर छत के जरिए नीचे उतरे होंगे।
गर्मी की वजह से आंगन में सो रहे थे घर वाले
चोरी की इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पीडि़त ने बताया कि रात को वह अपने घर के बाहर आंगन में सो रहे थे। पीडि़त गांव नगला बेड़ा निवासी गुमान सिंह गुर्जर ने पुलिस को गुरुवार को रिपोर्ट देकर बताया कि बीति रात गर्मी की वजह से वह व उसके परिजन घर के बाहर खुले आंगन में सो रहे थे।
बिजली गुल होने पर चला पता
खुले आंगन में सो रहे परिवार सारी वारदात का पता तब चला जब बिजली गुल होने से उनकी नींद टूटी। अचानक रात को बिजली नहीं आने से अंधेरे में चोरों ने पाटौरपोश घर की पट्टियां उतार कर उसमें रखे सोने ंचादी के जेवरात और 50 हजार रुपए की नकदी को चोरी कर ले गए।
Published on:
28 Jul 2023 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
