
Bharatpur News: भरतपुर शहर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में एक युवक ने गुरुवार रात्रि को फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शुक्रवार को युवक के चचेरे भाई की शादी थी। गुरुवार रात्रि 11 बजे सूचना मिली कि युवक लाखन (24) पुत्र फूलचंद निवासी गोपालगढ़ ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
घर में शादी का माहौल था और गुरुवार शाम को युवक के ताऊ के घर पर नृत्य-संगीत का कार्यक्रम चल रहा था। परिजन उसे खाने के लिए बुलाने गए। इसके बाद युवक अपने कमरे में गया और फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
लाखन के ताऊ के लड़के लोकेश कुमार की शुक्रवार को शादी है। गुरुवार को शादी के घर में गीत-संगीत का कार्यक्रम चल रहा था। शादी समारोह में लाखन शराब पीकर पहुंचा था और संगीत कार्यक्रम में डांस कर रहा था। ऐसे में परिजनों से कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद कमरे में जाकर लाखन ने फांसी लगा ली।
Published on:
15 Feb 2025 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
