5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैसे देकर बेटी को नायब तहसीलदार बनवाने का सपना बुजुर्ग पिता को पड़ गया भारी, लूट गई जिंदगी भर की कमाई

र पुत्री को नायब तहसीलदार की सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 15 से 28 फ रवरी 2021 को 15 लाख का इंतजाम कर नकद राशि श्रेयांश यादव और अभिजीत सिंह को दे दिया।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Sep 01, 2022

पैसे देकर बेटी को नायब तहसीलदार बनवाने का सपना बुजुर्ग पिता को पड़ गया भारी, लूट गई जिंदगी भर की कमाई

पैसे देकर बेटी को नायब तहसीलदार बनवाने का सपना बुजुर्ग पिता को पड़ गया भारी, लूट गई जिंदगी भर की कमाई

भिलाई. कांकेर के राशन व्यावसायी की बेटी को नायब तहसीलदार और बेटे को एम्स में नौकरी लगाने का झांसा देकर 5 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने 15 लाख रुपए में डील किया। लेकिन नौकरी न लगने पर जब पैसे की मांग करने लगा तो 10 लाख रुपए लौटाए लेकिन पांच लाख रुपए नहीं दे रहा है। अब जान से मारने की धमकी दे रहा है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420,506,34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

नौकरी लगाने के लिए दिए 15 लाख
सुपेला थाना टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि हुड़को निवासी राशन व्यापारी निमाई देवनाथ (60 वर्ष) के साथ ठगी हुई है। निमाई के परिचित कातुलबोर्ड हरिनगर निवासी अभिषेक चक्रवर्ती (24 वर्ष) ने उसे अभिजीत सिंह से मिलवाया और अभिजीत सिंह ने स्मृतिनगर निवासी श्रेयांश यादव से। इन दोनों ने निमाई से उसके बेटे को एम्स में कंप्यूटर ऑपरेटर और पुत्री को नायब तहसीलदार की सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 15 से 28 फ रवरी 2021 को 15 लाख का इंतजाम कर नकद राशि श्रेयांश यादव और अभिजीत सिंह को दे दिया।

देने लगा जान से मारने की धमकी
पुलिस ने बताया कि निमाई को जब पता चला कि दोनों नौकरी लगाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करते हैं। तब वह परिचित अभिषेक को लेकर आरोपी श्रेयांश यादव के घर गया। पुलिस में शिकायत करने की बात पर उसने 5 लाख रुपए के तीन चेक दिए। दो चेक क्लीयर हो गया। 5 लाख रुपए के चेक को उसने बाउंस करा दिया। 5 लाख नहीं देना पड़े। इस लिए निमाई का फोन ही उठाना बंद कर दिया। घर गए तो जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि 5 लाख भूल जाओ। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

बीआरपी चौक की दो दुकानों में चोरी

स्टेशन मरोदा बीआरपी चौक की दो दुकानों का ताला टूटे। चोरों ने गुटखा, साबुन, शैम्पू, सिगरेट और नकद चोरी कर ली। दोनों दुकान संचालकों की शिकायत पर नेवई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। नेवई टीआई ममता अली शर्मा ने बताया कि सूर्यनगर स्टेशन मरोदा निवासी खिलेश्वर साहू (22 वर्ष) के घर से लगी हुई किराना दुकान है। चोरों ने उसके दुकान की सीमेंट सीट तोड़कर चोरी की। न्यू मार्केट निवासी अभिषेक गुप्ता (25 वर्ष) की दुकान में भी चोरी हो गई।