
बेटी को डॉक्टर बनाने का सपना इस मां को पड़ गया भारी, मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर ठग लिए 20 लाख रुपए
भिलाई. मेडिकल (MBBS) कॉलेज में एडमिशन दिलावाने के नाम पर 20 लाख की ठगी करने वाले के खिलाफ ओडिसा की एक महिला ने जेवरा थाना पुलिस से शिकायत की है। महिला ने बैंग्लूरू के अभिनव कुमार और पहचान कराने वाले भिलाई के राहुल परिहार पर 20 लाख रुपए ठगी का आरोप लगाया। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। जेवरा सिरसा प्रभारी एनु देवांगन ने बताया कि घटना जून माह की है।
लिखित शिकायत की
ओडिसा निवासी रेखा पाटिल ने जेवरा सिरसा चौकी में लिखित शिकायत की। रेखा की बेटी के नीट (NEET 2019)की परीक्षा में कम अंक आए थे, लेकिन वह उसे डॉक्टर (Doctor) बनाना चाहती है। इसी बीच बैंंग्लूरू की कंसल्टेंसी एजेंसी के संचालक अभिनव ने संपर्क किया। उसने कहा कि बैंग्लूरू और ओडिसा में एडमिशन दिलाने के लिए 1 करोड़ का खर्च होगा, लेकिन रेखा इतनी रकम देने से मना कर दिया। तब उसने झांसा दिया कि भिलाई के श्री शंकरचार्य मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिला देगा। वहां उसके एजेंट है।
ठग बैंग्लूरू निवासी अभिनव कुमार ने राहुल परिहार से श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज परिसर में रेखा की मुलाकात कराई। उसी दौरान दोनों ने रेखा से 60 लाख का सौदा तय किया। रेखा ने राहुल परिहार को होटल सागर में 20 लाख रुपए दिए। तीन माह बाद एडमिशन नहीं हुआ तो रेखा ने सिरसा पुलिस चौकी में लिखित शिकायत की।
यह भी आरोप है
ज्ञात हो कि सत्र 2013 -14 में इन्हीं छात्र नेताओं ने 90 छात्रों का कक्षा बारहवीं की फर्जी मार्कशीट बनावाकर इंजीनियरिंग में एडमिशन कराके करोड़ों रुपए वसूले। बाद में शासन ने उस एडमिशन को निरस्त कर उन छात्रों के भविष्य को अंधकारमय कर दिया। जिसकी जांच आज भी अधूरी है। एएसपी रोहित कुमार झा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने 20 लाख ठगी की शिकायत मिली है। मामले को विवेचना में लिया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए ठग
पुलिस बताया कि शिकायत के बाद कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। फुटेज रेखा को दिखाया गया। जिसमें रेखा ने अभिनव से पहचान कराने वाले राहुल परिहार को पहचान लिया।
Chhattisgarh Durg से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
09 Sept 2019 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
