भिलाई

मिशन एडमिशन : साइंस कॉलेज में 2200 सीटें, 5 दिन में आ गए 7 हजार आवेदन

bhilai patrika news साइंस कॉलेज (science college) दुर्ग में प्रवेश के लिए इस साल विद्यार्थियों के बीच जबरदस्त कॉम्पीटिशन देखने को मिलेगा। कॉलेज में स्नातक की कुल 2200 सीटों के लिए 5 दिन में ही सात हजार आवेदन जमा हो चुके हैं। इसमें सर्वाधिक 75 फीसदी आवेदन सीबीएसई के छात्रों के हैं, जिनके अंक कटऑफ को बढ़ाएंगे।

2 min read
साइंस कॉलेज

भिलाई . साइंस कॉलेज (science college) दुर्ग में प्रवेश (admission) के लिए इस साल विद्यार्थियों के बीच जबरदस्त कॉम्पीटिशन देखने को मिलेगा। कॉलेज में स्नातक की कुल 2200 सीटों के लिए 5 दिन में ही सात हजार आवेदन जमा हो चुके हैं। इसमें सर्वाधिक 75 फीसदी आवेदन सीबीएसई के छात्रों के हैं, जिनके अंक कटऑफ को बढ़ाएंगे। विद्यार्थियों को 15 जून तक प्रवेश आवेदन फार्म ऑनलाइन तरीके से जमा करने को कहा गया है। ऐसे में आखिरी के 10 दिनों को मिलाकर अकेले साइंस कॉलेज में ही 25 हजार से अधिक आवेदन आएंगे। साइंस कॉलेज संभाग का पहला आटोनोमस कॉलेज में जिसमें सर्वाधिक 73 कोर्स का संचालन किया जा रहा है।

सेमेस्टर में होगी पढ़ाई
नई शिक्षा नीति के तहत साइंस कॉलेज आटोनोमस संस्था है। यहां प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा सालाना नहीं बल्कि सेमेस्टर आधारित होगी। एनईपी के फायदे विद्यार्थियोंं को मिलेंगे। सालभर की पढ़ाई के बाद कॉलेज छोडऩे पर सर्टिफिकेट और दो साल पूरा होने पर डिप्लोमा मिल जाएगा। यानी बीच में पढ़ाई छोडऩे पर भी विद्यार्थियों का नुकसान नहीं होगा।

मेधावी छात्रों ने चुना बीए
साइंस कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि इस साल माशिमं बोर्ड और सीबीएसई के नतीजे समय पर आ गए। इस वजह से सर्वाधिक सीबीएसई के विद्यार्थी साइंस कॉलेज को मिले। अब तक मिले आवेदनों को प्रोसेस करने पर सामने आया है कि सीबीएसई के छात्रों के अंक सीजी बोर्ड के विद्यार्थियों की तुलना में अधिक हैं। मेधावी छात्रों ने भी बीए जैसे कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन किए हैं। बीकॉम और बीकॉम कंप्यूटर के बाद बीएससी के सभी कोर्स पूरे बूम पर हैं।

ऐसे निकलेगी मेरिट सूची
कॉलेज सिर्फ 15 जून तक ही प्रवेश आवेदन लेगा। फिर पोर्टल को बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद पहली मेरिट सूची 16 जून को प्रकाशित की जा जाएगी। जिनका नाम मेरिट में आ चुका है, उनको 5 दिन के भीतर कॉलेज पहुंचकर एडमिशन लेना पड़ेगा। कॉलेज नहीं पहुंचने पर सीट निरस्त कर दी जाएगी। इसके बाद 21 जून को साइंस कॉलेज का परीक्षा विभाग दूसरी मेरिट सूची जारी करेगा। विद्यार्थियों के लिए ध्यान रखने वाली बात यह है कि इस साल साइंस कॉलेज में सिर्फ दो मेरिट सूची ही निकलेगी। तय तिथियों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की कक्षाएं 30 जून तक शुरू करा दी जाएंगी।

16 जून को पहली मेरिट सूची का प्रकाशन
साइंस कॉलेज दुर्ग के प्राचार्य डॉ. आरएन सिंह ने कहा कि इस साल सीजी और सीबीएसई दोनों ही परिणाम समय पर आए जिससे विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए सही समय मिल गया। अभी तक 7 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। 16 जून को पहली मेरिट सूची का प्रकाशन करेंगे।

Published on:
05 Jun 2023 11:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर