7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तुम गाड़ी ठीक से चलाया करो… बच्चे को ठोकर मारने पर भड़के परिजन, रात में बाइक चालक को पीटा, फिर सुबह हो गई मौत

Bhilai Crime News: भिलाई के उतई थाना अंतर्गत ग्राम छाटा में किराए से रहने वाले चार आरोपियों को गैर इरादतन हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
तुम गाड़ी ठीक से चलाया करो… बच्चे को ठोकर मारने पर भड़के परिजन, रात में बाइक चालक को पीटा, फिर सुबह हो गई मौत

Bhilai Crime News: भिलाई के उतई थाना अंतर्गत ग्राम छाटा में किराए से रहने वाले चार आरोपियों को गैर इरादतन हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी शंकर, उसकी पत्नी नुपूर, भाई प्रदीप और ज्ञानेश्वर के खिलाफ धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के मामले में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है। घटना की सूचना पर एसएसपी विजय अग्रवाल मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए।

पुलिस प्रवक्ता एएसपी पद्मश्री तवर ने बताया कि यह घटना गुरुवार व शुक्रवार की दरमियानी रात की है। ग्राम छाटा निवासी हरकिशन कुटियारे बाइक से कही गया था। रात को वह घर लौट रहा था। उसके घर के पास ही महाराष्ट्र से आए आरोपी किराए के मकान में रहते हैं और बीबी सिंह खदान में काम करते है। घटना के दिन रात को शंकर और उसकी पत्नी सड़क के किनारे ही बैठे थे। उसका बच्चा भी खेल रहा था।

इधर हरकिशन कुटियारे नशे की हालत में बाइक चलाते पहुंचा और उस बच्चे को ठोकर मार दिया और अपने घर के पास पहुंच गया, तब गाड़ी को रोका। इधर चारों उसके पास पहुंच गए। हरकिशन से कहा कि तुम गाड़ी ठीक से चलाया करो। बच्चे को ठोकर मार दिया। इसी बात को लेकर विवाद हो गया।

यह भी पढ़े: Murder Case: नाबालिग ने शख्स को लाठी से पीट-पीटकर मार, इस बात पर हुआ था विवाद, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इसके बाद उठाकर पास की नाली में फेक दिया। इसके बाद सभी अपने घर चले आए। इधर हरकिशन के परिजन उसे नाली से उठाकर घर ले गए। वह नशे में था । इसलिए उसे घर में ही सुला दिया। लेकिन सुबह वह विस्तर से उठा ही नहीं। तब घर में मातम पसर गया।

शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत

पुलिस ने बताया कि हरकिशन के शव को तत्काल पोस्टमॉटर्म के लिए भेजा गया। जब रिपोर्ट मिली तो हार्ट अटैक से मौत बताई जा रही है। हालांकि अभी पीएम रिपोर्ट आनी बाकी है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।