
CG Election 2023: मतदान में गड़बड़ी रोकने 4 हजार 600 पैरामिलिट्री फोर्स रहेगी तैनात
भिलाई। CG Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर दुर्ग पुलिस ने तैयारी कर ली है। जिले में 4 हजार 600 पैरामिलिट्री फोर्स आ गई है। उनके साथ जिला पुलिस का 1700 बल चुनाव में कानून व्यवस्था को संभालेगा।
जिले में 6 विधानसभा क्षेत्र है। इन क्षेत्रों में 1485 बूथ है। इसकी सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की टुकड़ियों को बुलाया गया है। दुर्ग पुलिस ने उन्हें जिले की भौगोलिक क्षेत्र से परिचय करा दिया है। संवेदनशील बूथों की भी जानकारी दी है। जिले के 1700 पुलिस अधिकारियों और जवान इनके साथ ड्यूटी पर तैनात होंगे। अहिवारा और साजा में दो बूथ संवेदनशील है। जहां बल की डिप्लाइमेंट ज्यादा किया जाएगा।
निर्वाचन को लेकर चुनाव आयोग सख्त है। चुनाव आयोग की मंशा है कि लोग 100 फीसदी वोट करें। चुनाव आयोग बूथ की खूद निगरानी कर रहा है। करीब 50 फीसदी बूथों पर वेव कास्टिंग करने की तैयारी है, ताकि चुनाव आयोग सीधे मॉनिटरिंग कर सके। बूथ पर भीड़ इकट्ठी न हो, इसके लिए बूथ की संख्या में इजाफा किया गया है, ताकि आसानी से बिना देर तक लाइन में खड़े होकर मतदान किया जा सके।
74 गुंडा बदमाशों को जिला बदर करने की थी तैयारी लेकिन नहीं मिल पाई अनुमति
विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने गुंडा बदमाशों की धरपकड़ की है। इसमें वे लोग ज्यादातर शामिल रहे जिनके खिलाफ मारपीट, गांजा, चोरी, सट्टापट्टी समेत अन्य प्रकरण थाने में दर्ज हैं। इनमें बहुत से लोग जमानत पर छूटकर बाहर आ गए हैं। दुर्ग पुलिस ने 74 गुंडा बदमाशों की लिस्ट तैयार किया और जिला बदर करने के लिए दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। हालांकि इनका जिला बदर नहीं हो सका, ये लोग खुलेआम घूम रहे हैं।
Published on:
15 Nov 2023 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
