बहुचर्चित अभिषेक मिश्रा हत्याकांड की सुनवाई में लगातार अनुपस्थित रहने वाले तत्कालीन पुलगांव थाना प्रभारी पीके साहू शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश जीके मिश्रा के न्यायालय में उपस्थित हुए। इससे पहले उनको बयान के लिए हाजिर होने चार समंस जारी किए गए थे।
दुर्ग@Patrika. बहुचर्चित अभिषेक मिश्रा हत्याकांड (Abhishek Mishra murder case) की सुनवाई में लगातार अनुपस्थित रहने वाले तत्कालीन पुलगांव थाना प्रभारी पीके साहू शनिवार को (Durg district court) जिला एवं सत्र न्यायाधीश जीके मिश्रा के न्यायालय में उपस्थित हुए। (Bhilai crime news) इससे पहले उनको बयान के लिए हाजिर होने चार समंस जारी किए गए थे। (Director of Shankaracharya Group of College)
शंकराचार्य ग्रुप ऑफ कॉलेज के डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा
सुनवाई में टीआई ने न्यायालय को बताया कि शंकराचार्य गु्रप ऑफ कॉलेज के डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा की हत्या की जांच की है। मोमेरण्डम बयान से लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी दस्तावेज में उसके हस्ताक्षर हैं। (Durg court news) उन्होंने न्यायालय को बताया कि जेवरा चौकी में अभिषेक मिश्रा के गुम होने की रिपोर्ट लिखाई गई थी। इसके आधार पर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान अभिषेक के मोबाइल कॉल डिटेल निकाला गया। जिसमें दो संदिग्ध नंबर मिले। इन्हीं नबंर के आधार पर विकास जैन से पूछताछ की गई।
विकास ने पुलिस को बताया था कि शव कहां दफन किया
टीआई ने बताया कि विकास व अजीत सिंह ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे विकास की हत्या कर शव को स्मृति नगर स्थित जमीन में दफना दिया है। मोमेरण्डम के आधार पर ही पुलिस ने शव उत्खनन के लिए मजिस्ट्रेट को पत्र लिखा और उनकी उपस्थिति में ही खुदाई कर शव बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
गवाहों के बारे में बताया
टीआई ने बताया के इस घटना से संबंधित साक्ष्य संकलन और गवाहों का बयान उनके द्वारा ही जब्त किया गया है। अभिषेक को दफनाने के लिए जिस मजदूर से गड्ढा खुदवाया था। उस पिता-पुत्र श्रमिक के अलावा कुल १० लोगों को बयान दर्ज कराया गया। टीआई के बयान दर्ज कराते समय विशेष लोक अभियोजक सुरेश प्रसाद शर्मा व मिश्रा परिवार के अधिवक्ता राजकुमार तिवारी समेत बचाव पक्ष से उमा भारती उपस्थित थीं।
कल आर्टिकल की मार्किंग
इस प्रकरण की सुनवाई सोमवार को भी होगी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त औजार व अन्य सामानों को जब्त करने के बाद सीलबंद कर न्यायालय में जमा किया है। सोमवार को टीआईकी उपस्थिति में सील बंद सामान को खोला जाएगा। साथ ही जब्त सामान (आर्टिकल) को चिन्हित कराया जाएगा।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.