admission 2022-23 : यह प्रवेश ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी की प्रक्रिया से हो रहा है, इसलिए इसमें जेईई मेंस के स्कोर कार्ड की जरूरत पड़ेगी। पंजीयन के लिए विवि ने गूगल फार्म वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।
भिलाई. रिक्त सीटों की जानकारी के लिए सीएसवीटीयू की अधिकृत वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता (admission 2022-23 ) है। पंजीयन के बाद विवि 21 नवंबर को वेबसाइट पर मेरिट सूची का प्रकाशन करेगा। जिन विद्यार्थियों को सीट अलॉट हुई हैं वे प्रवेश के लिए 22 से 26 नंबर तक सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ विवि में उपस्थित होंगे। यह प्रवेश ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी की प्रक्रिया से हो रहा है, इसलिए इसमें जेईई मेंस के स्कोर कार्ड की जरूरत पड़ेगी। पंजीयन के लिए विवि ने गूगल फार्म वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।
इधर, कॉलेजों में सूखा
राज्य सरकार ने अभी तक भी इंजीनियरिंग सहित विभिन्न कोर्सेज की काउंसलिंग पर लगी रोक नहीं हटाई है। आदिवासी आरक्षण की आंच से इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया चौपट हो गई है। हजारों विद्यार्थी अपना साल बर्बाद होने के डर परेशान है, वहीं राज्य सरकार इस पूरे मामले में लगातार लेटलतीफी कर रही है। कॉलेज संचालकों का भी बुरा हाल है, क्योंकि जिन विद्यार्थियों को उन्होंने होल्ड किया है, वे अब दबाव बनाने लगे हैं। खासकर दूसरे राज्यों की ओर शिक्षा के लिए पलायन की स्थिति बन रही है।
छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम बीटेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस में प्रवेश के लिए स्पॉट काउंसलिंग होगी। विद्यार्थियों को सीएसवीटीयू की वेबसाइट पर जाकर स्पॉट काउंसलिंग का पंजीयन कराना होगा। पंजीयन करने की अंतिम तिथि 12 से 20 नवंबर तक निर्धारित की गई है।