31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉक्टर को लूटने के बाद लुटेरों ने बता दिया था अपना पता, फिर क्या …

डॉक्टर को लूटने वाले दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की मशरूका भी बरामद कर लिया है।

2 min read
Google source verification
bhilai crime

डॉक्टर को लूटने के बाद लुटेरों ने अपना पता बता दिया था, अब चढ़ गए न पुलिस के हत्थे

भिलाई. डॉक्टर को लूटने वाले दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की मशरूका भी बरामद कर लिया है। राजीव नगर वार्ड 13 निवासी आरोपी सत्येन्द्र राय समेत दो नाबालिग के खिलाफ धारा 394 के तहत जुर्म दर्ज किया है। घटना शनिवार की रात ९ बजे रामनगर साहू क्लीनिक की है।

जैसे ही वह मुड़ा दो नाबालिग आरोपी उसकी गर्दन पर चाकू टिका दिया

वैशाली नगर चौकी प्रभारी मनीष कुमार शिंडे ने बताया कि आवेदक डॉ प्रकाश साहू ने लूट की शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि एक मोटर साइकिल से तीन युवक आए। जिसमें सत्येन्द्र अंदर आया। उसने कहा कि मेरे दोस्त के पैर में चोट लगी है। उसकी मरहम पट्टी करनी है। प्रकाश ने उसे इलाज करने के लिए क्लीनिक के अंदर बुलाया। जैसे ही वह मुड़ा दो नाबालिग आरोपी उसकी गर्दन पर चाकू टीका दिया। इसके बाद नकद २७५० रुपए, कलाई घड़ी और चांदी का लेकर फरार हो गए। बाद में पुलिस ने आरोपियों को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

मुख्य आरोपी ने दो नाबालिगों का नाम भी उगल दिया
पुलिस ने बताया कि डॉ प्रकाश को लुटेरा अपना नाम और पता सहीं बता दिया था। उसने शिकायत करते समय डबरा पारा कैंप 1 राजीव नगर वार्ड 13 पता बताया। पुलिस उसे सही मानकर लुटेरे के घर पहुंच गई। लुटेरा सत्येन्द्र राय घर पर था। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके पैर की तहकीकात की तो घाव लगा था। इसके बाद सत्येन्द्र ने दो नाबालिगों का नाम भी उगल दिया।

आरोपियों ने अपना सही पता आवेदक को बताया दिया था
एएसपी शहर विजय पांडेय ने बताया कि आरोपियों को घटना के 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने अपना सही पता आवेदक को बताया दिया था। जहां दबिश मारी तो आरोपी मिला। दो नाबालिग समेत तीन ओरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Story Loader