13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक के कमरे से आई गोली की आवाज, मां और बहन कमरे में पहुंचे तो निकल गई चीख

सुपेला थाना क्षेत्र के वार्ड-4 संजय नगर इलाके में शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक ने खुद को गोली मार ली। सिर पर गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
bhilai crime

युवक ने देशी पिस्टल से खुद को मारी गोली, सिर को भेदकर बाहर निकल गई गोली, मौके पर ही मौत

भिलाई. सुपेला थाना क्षेत्र के वार्ड-4 संजय नगर इलाके में शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक ने खुद को गोली मार ली। सिर पर गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक धनुष देशलहरा (25) ने अवैध देशी माउजर(रिवाल्वर) से खुद पर गोली चलाई थी। गोली की आवाज सुनकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। तफ्तीश इस बात की भी की जा रही है कि आखिरकार युवक के पास रिवाल्वर कहां से आई। मृतक धनुष देशलहरा ऊर्फ धन्नू 13 अगस्त से घर से गायब था। शनिवार को सुबह ४ बजे वह घर लौटा था और खाना खाकर कमरे में जाकर सो गया था। अचानक दोपहर डेढ़ बजे उसके कमरे से गोली चलने की आवाज आई।उस वक्त युवक की मां कामिन बाई देशलहरा और बहन नूतन घर पर थी। गोली चलने की आवाज सुनने के बाद दोनों कमरे में गए।वहां की हालत देखकर उनकी आंखें फटी रह गई। खून से लथपथ धन्नू बिस्तर पर पड़ा हुआ था। गोली सिर को भेदते हुए बाहर निकल गई थी। रिवॉल्वर उनके सिराहने के पास रखा हुआ था। रिवॉल्वर की नोक उनके चेहरे की तरफ थी।

घर पर कोई नहीं आया
मृतक की मां और बहन का कहना है कि घर पर कोई नहीं आया था। धन्नू का किसी से कोई विवाद या झगड़ा नहीं था। किसी प्रकार की परेशानी होने की बात भी उसने कभी नहीं बताई। घटना के पीछे क्या वजह रही यह उसके परिजन भी समझ नहीं पा रहे हैं। किसी तरह की सुसाइडल नोट भी नहीं छोड़ा है। मृतक को मोहल्ले में बक्सर के नाम से जाना जाता था।

पुलिस ने मामले की तफ्तीश की शुरू
परिजन भले ही मामले को खुदकुशी बता रहे हो, लेकिन घटना स्थल को देखने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे है। जिस देशी माउजर (रिवॉल्वर) से गोली मारी गई आखिर वह युवक के पास कहां से आई थी। क्राइम ब्रांच की टीम परिवार और अन्य लोगों से विवाद जैसे तमाम पहलुओं पर तफ्तीश कर रही है। फॉरेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाएं हैं।

कैटरिंग का काम करता था युवक
मृतक दो भाई थे। एक बहन है। बड़े भाई का नाम योगेश देशहलरा है। बहन नूतन छोटी है। योगेश कैटरिंग का काम करता है। मृतक भी कैटरिंग का काम करता था। योगेश के दो बच्चे हैं। उनका पिता मूलचंद देशलहरा कांवर यात्रा पर बैजनाथ धाम गया हुआ है।

मामला प्रथम दृष्टया सुसाइड का
एएसपी शहर विजय पांडेय ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया सुसाइड का लग रहा है। फिर भी हर पहलु पर जांच की जा रही है। परिजनों के अलावा पड़ोसियों से भी पूछताछ की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद कुछ हद तक स्थिति साफ हो पाएगी। जिसके बाद उसी दिशा में आगे की तफ्तीश की जाएगी।