28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा नेत्री ने चुनाव प्रभारी के सामने मचाया जमकर हंगामा, बैठक में कुर्सियां फेंकी, खींचातनी भी हुई

Chhattisgarh Municipal Election 2021 : सुपेला गदा चौक के पास भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर टिकट नहीं मिलने से नाराज एक भाजपा नेत्री ने वरिष्ठ नेताओं के सामने जमकर हंगामा मचाया।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Dec 06, 2021

टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा नेत्री ने चुनाव प्रभारी के सामने मचाया जमकर हंगामा, बैठक में कुर्सियां फेंकी, खींचातनी भी हुई

टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा नेत्री ने चुनाव प्रभारी के सामने मचाया जमकर हंगामा, बैठक में कुर्सियां फेंकी, खींचातनी भी हुई

भिलाई. भिलाई नगर निगम चुनाव में घमासान का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुपेला गदा चौक के पास भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर टिकट नहीं मिलने से नाराज एक भाजपा नेत्री ने वरिष्ठ नेताओं के सामने जमकर हंगामा मचाया। वह मेरा टिकट कहां है बताओ.. बताओ ...चिल्लाती हुई अचानक कुर्सियां उठाकर फेंकने लगी। उसे समझाने के दौरान कार्यकताओं की भीड़ में कुछ खींचातनी भी हुई। निगम भिलाई के चुनाव कार्य संचालन के लिए भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय कार्यालय गदा चौक सुपेला में ख्ुाला। इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में राजनांदगांव के सांसद एवं भिलाई नगर निगम के चुनाव प्रभारी संतोष पांडेय, प्रदेश महामंत्री एवं भिलाई नगर निगम के चुनाव प्रभारी भूपेंदर सिंह सवन्नी, वैशाली नगर के विधायक विधारतन भसीन, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडेय, भाजपा भिलाई के अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष सांवला राम डाहरे उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद सभी नेता कार्यालय के भीतर गए। चुनावी रणनीति पर चर्चा करने प्रत्याशियों को भी बुलाया गया। चर्चा श्ुाुरू होने ही वाली थी कि नादेसन सुमन उन्नी भी तमतमाते हुए अंदर पहुंच गई।

सुमन का आरोप पार्टी ने डमी केंडिडेट उतारा
टिकट कटने से नाराज सुमन ने आरोप लगाया कि भाजपा पश्चिम मंडल के दस वार्डों में पार्टी ने डमी प्रत्याशी मैदान में उतारा है। भिलाई निगम के वार्ड 65 से एक ऐसी महिला को टिकट दिया गया है जो पार्टी का प्राथमिक सदस्य भी नहीं है। प्रेमप्रकाश पांडेय के सर्मथक तारीक खान के कहने पर उसे टिकट दिया गया है। ज्ञात हो कि भाजपा ने यहां रीता यादव को उम्मीदवार बनाया है। महिला कार्यकर्ता के उग्र हो जाने से पार्टी के नेता भी हैरान रह गए। काफी मशक्कत के बाद उसे समझाया गया।

Read More: CG निकाय चुनाव में डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक से लेकर 5 वीं पास भी पार्षद बनने की कतार में, सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे BJP के हैं प्रत्याशी ....

जनता को बताएं पूर्व महापौर की करनी
कार्यालय उद्घाटन के इस मौके पर प्रेमप्रकाश पांडेय ने कहा कि लोगों को यह बताएं कि पिछले तीन साल में क्षेत्र की जनता किन-किन कारणों से परेशान रही है। पूर्व में महपौर रहे हैं उनके क्या-क्या क्रियाकलाप रहे हैं। निगम का विकास छोड़कर बाकी हर क्षेत्रों में विकास हुआ है। यहां पर शराब माफिया, लैंड माफिया और सेंड माफिया इन तमात माफिया का एक गठजोड़ बनाकर लूटा गया। भाजपा के कार्यकर्ताओं को प्रताडि़त और आतंकित करने का का प्रयास हुआ। इसके बावजूद हमारे कार्यकर्ता डटे रहे। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडेय ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता ठान ले तो भिलाई निकाय का चुनाव क्या पूरा प्रदेश भाजपा की झोली में डाल सकते हंै। भसीन ने कहा कि 10 सालों से भिलाई नगर निगम में भ्रष्टाचार और घोटाले चरम पर है। कार्यक्रम में पार्टी के सभी पार्षद प्रत्याशी, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।