30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काम की खबर, अगर आपने अभी तक नहीं बनवाया आयुष्मान कार्ड तो जल्दी करें आवेदन, सेकंड फेज में मिलेगा लाभ

Ayushman Bharat yojna के सेकंड फेज आयुष्मान कार्ड पंजीयन का कार्य आरंभ हो चुका है। अगर अभी तक आपने आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया है तो यह सुनहरा मौका है।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Oct 21, 2021

काम की खबर, अगर आपने अभी तक नहीं बनवाया आयुष्मान कार्ड तो जल्दी करें आवेदन, सेकंड फेज में मिलेगा लाभ

काम की खबर, अगर आपने अभी तक नहीं बनवाया आयुष्मान कार्ड तो जल्दी करें आवेदन, सेकंड फेज में मिलेगा लाभ

दुर्ग. आयुष्मान भारत योजना (ayushman bharat yojna ) के सेकंड फेज आयुष्मान कार्ड पंजीयन का कार्य आरंभ हो चुका है। अगर अभी तक आपने आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया है तो यह सुनहरा मौका है। सरकार ने सेकंड फेज में पंजीयन के लिए आदेश जारी कर दिया है। प्रत्येक जिले के चिन्हित च्वाइस सेंटर्स को पंजीयन का कार्य दिया गया है। जिन हितग्राही ने अपना पंजीयन नहीं कराया है, वे नजदीकी च्वाइस सेंटर में जा कर आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीयन करवा सकते है। सेकंड फेज आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीयन 30 अक्टूबर तक कर सकते है ।

पहले फेज वाले प्राप्त कर सकते हैं कार्ड
दुर्ग जिला प्रशासन ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत फस्र्ट फेज में जितने भी हितग्राही आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीयन करवाया है, वे सभी हितग्राही जिस भी सेंटर से अपना पंजीयन करवाया है। वे सभी उन्ही सेंटर्स में जाकर अपने कार्ड का स्थिति जानते हुए, आयुष्मान कार्ड (नि:शुल्क) प्राप्त कर सकते है।

5 लाख रुपए तक का कैशरहित इलाज की सुविधा
आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है। जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों खासकर बीपीएल धारक को हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम मुहैया कराना है। इस योजना के अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपए तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है। लोग कैश रहित अस्पतालों में उपचार करवा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत निजी और सरकारी दोनों अस्पतालों में उपचार की सुविधा हितग्राहियों को प्रदान की जा रही है।

ऐसे मिलेगा कार्ड
पंजीकृत और निजी हॉस्पिटलों के द्वारा सर्वप्रथम आपको अपने नज़दीकी निजी या सरकारी अस्पतालों में अपने दस्तावेज़ों जैसे आधार कार्ड ,राशन पत्रिका ,पंजीकृत मोबाइल नंबर आदि के साथ जाना होगा। इसके बाद आपका नाम जन आरोग्य योजना की सूची में जांचा जाएगा। इस सूची में नाम आने के बाद ही आपको आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा।

Story Loader