
कार में मिली ASP के रीडर की लाश, शराब दुकान के बाहर पूरी रात गाड़ी में पड़ी थी कांस्टेबल की बॉडी
भिलाई. कार में एएसपी (ASP) के रीडर की लाश मिलने से शनिवार को सनसनी फैल गई। शनिवार सुबह बाफना टोल प्लाजा के समीप शराब दुकान के बाहर लाल रंग की कार में कांस्टेबल की बॉडी देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मोहननगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान की। एएसपी संजय धु्रव ने बताया कि मृत आरक्षक पीयूष कुमार वैश्य, उम्र 35 वर्ष शुक्रवार को शाम 4.30 बजे अपने घर से कार लेकर दोस्तों के साथ निकला था। संभवत: हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हुई है। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की असली वजह सामने आएगी।
एएसपी का था रीडर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जवाहर नगर निवासी मृतक कांस्टेबल एएसपी मीता पवार का रीडर था। वह आइयूसीएडब्ल्यू ऑफिस में पदस्थ था। आरक्षक के कार में भी शराब की बोतल मिली है। परिजनों ने बताया कि पूरी रात वह घर नहीं लौटा था। सुबह अचानक उसके मौत की सूचना मिली। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया जाएगा। वहीं आरक्षक के साथ निकले दोस्तों से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी।
कोरोना वायरस से कांस्टेबल की मौत
जेवरा सिरसा चौकी में पदस्थ आरक्षक अनूप सिंह की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। आरक्षक पिछले एक सप्ताह से संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती था। शनिवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कांस्टेबल की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
Published on:
26 Feb 2022 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
