भिलाई

Bhilai मवेशियों की लड़ाई, एक व्यक्ति आया जद में, मौत

मार्केट में आवारा मवेशियों का बढ़ रहा जमावड़ा,

2 min read
Dec 04, 2022
पिता को मौत के घाट उतारने वाले पुत्र को आजीवन कारावास

भिलाई. मार्केट में इन दिनों सुबह से शाम तक आवारा मवेशियों का जमावड़ा नजर आता है। नगर पालिक निगम की टीम आवारा मवेशियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार नहीं कर रही है। जिसकी वजह से हालात धीरे-धीरे बिगड़ रहे हैं। पिछले दिनों एक व्यक्ति आकाश गंगा के थोक सब्जी मार्केट पहुंचा। इस दौरान दो सांड आपस में लड़ते हुए भागे और उक्त व्यक्ति को पीछे से ठोकर मार दिए। जिससे वह जमीन पर गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे उठाकर हॉस्पिटल में दाखिल किया। जहां उसकी उपचार के दौरान कुछ दिनों बाद मौत हो गई। इस घटना से लोगों को झकझोर दिया है।

मवेशी ने पीछे से दिया धक्का
कैंप में रहने वाले एलबी शर्मा 54 साल थोक सब्जी मार्केट आकाश गंगा से पैदल गुजर रहे थे। इस दौरान मवेशी लड़ते हुए उनके पीछे से आए और जोर से धक्का दिया। वे तुरंत मौके पर गिर गए। यह देख आसपास मौजूद लोग दौड़े और उठाकर उनको इलाज के लिए लेकर भागे।

तमाम कोशिश के बाद भी गई जान
उक्त व्यक्ति को इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल किया गया। जहां उपचार चलता रहा। 18 नवंबर 2022 को यह हादसा हुआ। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 30 नवंबर को सुपेला अस्पताल में पीएम के लिए शव लाया गया। रिश्तेदार और आसपास के लोग इस बात से नाराज थे कि आवारा मवेशियों को लोग इस तरह से सड़कों व मार्केट में छोड़ रहे हैं।

मवेशियों को छोड़ रहे सड़कों पर
सब्जी व्यापारियों का कहना है कि क्षेत्र में लोग मवेशियों को पालने के लिए खरीदकर लाते हैं। इसके बाद पूरा दिन इन मवेशियों को सड़कों व मार्केट में छोड़ देते हैं। यह मवेशी सब्जी व राशन व्यापारियों व राहगीरों को परेशान करते हैं।

निगम के अमले को करना है काम
आवारा मवेशियों की वजह से कई बार सड़क दुर्गटना भी होती है। आवारा मवेशियों को पकड़कर गौठान या कांजी हाउस में छोडऩे का काम निगम की टीम को करना है। निगम की टीम माह में कभी-कभी इस तरह की कार्रवाई करती है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

Published on:
04 Dec 2022 09:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर