भिलाई

फ्लावर शो : खिलखिलाते फूलों की खूसबसूरती को देख लोगों के भी चेहरे खिले

रंगबिरंगे गुलाबों के साथ गेंदे की दर्जनों वेराइटी, अस्टर, केलेनडूला, एंथस, डहलिया, आकर्षक सब्जियां और फलों की वेराइटी के साथ खूबसूरती के साथ सजे बुके,गुलदस्ते और फूल मालाएं.. जिसे जितनी बार देखें उतनी ही बार वे खास लगते।

3 min read
Feb 09, 2020
फ्लावर शो : खिलखिलाते फूलों की खूसबसूरती को देख लोगों के भी चेहरे खिले

भिलाई@Patrika. रंगबिरंगे गुलाबों के साथ गेंदे की दर्जनों वेराइटी, अस्टर, केलेनडूला, एंथस, डहलिया, आकर्षक सब्जियां और फलों की वेराइटी के साथ खूबसूरती के साथ सजे बुके,गुलदस्ते और फूल मालाएं.. जिसे जितनी बार देखें उतनी ही बार वे खास लगते। किसी के फूल सुंदर है तो किसी का रंग खूब निखरकर सामने आया। मैत्रीबाग के फ्लावर शो में जब कट फ्लावर की कैटेगिरी में 5 सौ से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपने गार्डन के फूलों को यहां डिस्प्ले किया तो हर कोई देखता रह गया।

फ्लावर शो को देखने 50 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे

रविवार को मैत्रीबाग में हुए राज्य के सबसे फ्लावर शो को देखने 50 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे। 48 वर्षो से चले आ रहे इस फ्लावर शो में शाम को बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर ईडी एस.के. दुबे, मुख्य महाप्रबंधक नगर प्रशासन पी.के. घोष, महाप्रबंधक एस प्रहराज सहित डॉ जीके. दुबे, डॉ एनके जैन, केके.यादव, वीके गर्ग, एसएल वर्मा, व्हीके, भोंडेकर, एके बंजारा, गफ्फार खान, आरिफ खान, राजेश शर्मा, उदयराम ललित, वी. संदीप नायडू, लीलाराम, योगेश कुमार चंद्राकर, केके बनपाल, राजकुमार, हरिंदर,मदनगोपाल सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

सेल्फी लेने लगी भीड़
कट फ्लावर लॉन के नजदीक एक और लॉन में सजे फूलों और मॉडल के साथ सेल्फी लेने लोगों की भीड़ लगी रही। गार्डन में चारो ओर खिले खूबसूरत फूलों के बीच अपनी तस्वीर को यादगार बनाने युवाओं से लेकर महिलाओं की होड़ लगी रही। लॉन के बीचोबीच रखा चिंपाजी ने भी लोगों को खूब लुभाया तो मेन गेट के पास बने हाथी और डाइनोसोर भी लोगों के लिए सेल्फी पाइंट बना।

गीतों ने बांधा समां
खूसबसूत फूलों के संग मैत्रीबाग म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने सदाबहार फिल्मी गीतों को गाकर समां बांधा। एक से बढ़कर एक हिन्दी और छत्तीसगढ़ी गीतों को सुनने लोग स्टेज के सामने जमे रहे। कुछगीतों ने तो ऐसा माहौल बनाया कि लोग थिरकने से खुद को नहीं रोक पाए।

भारी भरकम लौकी मन भाई
सब्जियों और फलों के एक्जीविशन में लाई गई भारीभरकम लौकी, कद्दु, मुसंबी, नींबू, संतरे, एप्पल बेर, मिर्ची सहित गमले में लगे हरे बैंगन भी लोगों को खूब भाए।

रंगोली में ग्लोबल वार्मिग
फ्लावर शो पर हुईरंगोली प्रतियोगिता में कलाकारों ने ग्लोबल वार्मिग से लेकर बेटी बचाओ अभियान को दिखाया। वही विकासभीमा की बनाई रंगोली भी लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र रही।

खूब खरीदे पौधे
गार्डन में लगे स्टॉलों से लोगों ने फूलों और सब्जियों के खूब पौधे खरीदे। साथही उन्होंने पौधों के की देखभाल के लिएखाद भी खरीदा। इस दौरान गार्डन में किचन गार्डन और नर्सरी के 50 से ज्यादा स्टाल लगाएगए थे। जहां लोगों को पौधों और बीजों के बारे में जानकारी दी जा रही थी।

यह रहे विजेता
इस फ्लावर शो के विजेता चंदना भट्टाचार्य रही तो दूसरे स्थान पर पल्लवी रजत बारमाटे रहे। क्वीन ऑप द शो एके वर्मा रहे तो किंग ऑफ द शो पल्लवी बारमाटे बनी। वहीं बीएसपी स्कूल गार्डन में सीनियर स्कूल में सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर 10 पहले स्थान पर तो दूसरे स्थान पर सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर 7 रहा।मिडिल स्कूल में ईएमएमएस सेक्टर 9 ने पहला और ईएमएमएस सेक्टर 5 ने दूसरा स्थान हासिल किया।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Published on:
09 Feb 2020 09:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर