
भिलाई. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मेन परीक्षा के ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड वेबसाइट पर सिर्फ 3 दिसंबर, 2017 तक ही उपलब्ध रहेंगे। इसलिए कैंडीडे्टस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में ज्यादा देर न करें।
मेन परीक्षा आगामी 3 दिसंबर को होगी और यह 2 सेसन में होगी। मेन परीक्षा की आखिरी तारीख 13 दिसंबर है। परीक्षा शेड्यूल से संबंधित अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से हासिल की जा सकती है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद कार्ड पर मौजूद अपनी डिटेल्स को सही से चेक कर लें।
एग्जाम्स पर भी जीएसटी भारी
जीएसटी साल 2017 का ड्रास्टिक इकोनॉमिकल चेंज रहा है। साल भर से इस समझने और समझाने की कवायदें चल रही हैं। लोगों के बीच इस बात को लेकर उलझन रही कि आखिर कैसे जीएसटी की गुत्थी सुलझाई जाए। सीए, एक्सपट्र्स और अर्थशास्त्रियों ने इसका व्यापक अध्ययन किया, फिर सभी को समझाने की कोशिश की। अब इसका गणित सुलझ गया है तो एक कैलकुलेशन सामने आया है फीस बढऩे का। शहर के अधिकांश युवा वर्ग ने इस बात पर भले ही गौर न किया हो, लेकिन जीएटी लगने के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस भी जीएसटी लगने के चलते बढ़ गई है।
जीएसटी लागू होने के बाद अब एग्जाम फीस पर भी इसका असर देखने को मिलेगा। हालांकि संवैधानिक संस्थाओं के एग्जाम्स इससे बचे रहेंगे। विशेषज्ञ ने बताया कि पीएससी, यूपीएससी फीस में बढ़ोतरी नहीं करेंगी। लेकिन निजी संस्थाएं जो खासतौर पर एंट्रेन्स एग्जाम्स कंडक्ट कराती है उनका फीस स्ट्रक्चर चेंज हो सकता है। फीस बढऩे के चलते एग्जाम में बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में भी कमी आ सकती है। एक्सपर्ट बताते हैं कि आईआईएम, मैनेजमेंट स्कूल, लॉ इंस्टीट्यूट्स की फीस में भी अब जीएसी के साथ १८ प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है।
जेईई एडवांस में
अगले साल २० मई को होने वाली जेईई एडवांस की रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ी है। अभ्यर्थी को बढ़ी फीस के साथ अब जीएसटी भी चुकाना होगा। हालांकि कितने प्रतिशत जीएसटी लगाया जाएगा यह निर्धारित नहीं है। जेईई एग्जाम 2018 में आईआईटी कानपुर कंडक्ट करेगी। रजिस्ट्रेशन फीस में २०० रुपए की बढ़ोतरी की गई है। अभी तक जनरल केटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2400 रुपए थी जो अब बढ़कर 2600 कर दी गई है। इसी तरह गल्र्स, दिव्यांगों और एससी, एसएसटी कैंडिडेट्स की फीस भी बढ़़ाई गई है।
Published on:
16 Nov 2017 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
