भिलाई

CG Education : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय कॉलेज विद्यार्थियों की पहली पसंद , 7 दिन में रजिस्टर हुए 30,642 ऑनलाइन आवेदन

Chhattisgarh Education Information : .संभाग के शासकीय व निजी कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला लेने अब तक हेमचंद यादव विश्वविद्यालय को 30,642 ( Durg University Admission ) आवेदन मिल चुके हैं। इस साल शासकीय कॉलेज विद्यार्थियों की पहली प्राथमिकता में हैं।

2 min read
Jun 09, 2023

Chhattisgarh Education Information : दुर्ग .संभाग के शासकीय व निजी कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला लेने अब तक हेमचंद यादव विश्वविद्यालय को 30,642 आवेदन( Durg University Admission) मिल चुके हैं। इस साल शासकीय कॉलेज विद्यार्थियों की पहली प्राथमिकता में हैं। सर्वाधिक 73 फीसद फार्म शासकीय कॉलेजों में प्रवेश के लिए आए हैं, जबकि 27 प्रतिशत आवेदन निजी कॉलेजों को मिले।

Chhattisgarh Education Information : शासकीय कॉलेजों की मेरिट सूची जारी होने के बाद सही स्थिति सामने आएगी और संभाग के निजी कॉलेजों में एडमिशन ग्राफ बढ़ेगा। इस साल कॉलेजों में एडमिशन के लिए कटऑफ हाई रहेगा। अभी तक विवि के पोर्टल (Hemchand Yadav Vishwavidyalaya Durg Admissions 2023) पर लगभग 18 हजार छात्राओं और साढ़े बारह हजार छात्रों ने आवेदन किया है। यानी उच्च शिक्षा हासिल करने छात्राओं की मौजूदगी कॉलेजों में इस साल भी अधिक है।

Chhattisgarh Education Information : अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून है। 16 जून को सभी कॉलेजों में प्रथम मेरिट सूची गुणानुक्रम के आधार पर जारी की जाएगी। जो विद्यार्थी 15 जून तक ऑनलाइन रूप से आवेदन नहीं करेंगे। उनका नाम प्रथम प्रवेश सूची में शामिल नहीं किया जाएगा।

साइंस कॉलेज के लिए मारामारी

Chhattisgarh Education Information : इस साल साइंस कॉलेज अपने पोर्टल पर अलग से प्रवेश आवेदन ले रहा है। इनमें सर्वाधिक आवेदक सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थी हैं, ऐसे में हेमचंद विवि को सीबीएसई के छात्र कम मिले हैं। इनमें सीजी बोर्ड की अधिकता है। साइंस कॉलेज में 9 हजार आवेदक अब तक आ चुके हैं, जबकि सीटें सिर्फ 2200 ही हैं। आवेदकों के सबसे कम आवेदन शासकीय अंग्रेजी माध्यम कॉलेज, धनोरा दुर्ग और शासकीय मॉडल कॉलेज सोमनी राजनांदगांव को लगभग 75-75 आवेदन मिले हैं।

Updated on:
09 Jun 2023 12:22 pm
Published on:
09 Jun 2023 12:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर