
सुपेला चौक पर दीप जलाकर लोगों से वोटिंग की अपील
भिलाई। CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गुरुवार को सुपेला चौक पर दीपोत्सव मनाया गया। भिलाई निगम क्षेत्र के हर नागरिक को मतदान के प्रति जागरूक करने कार्यक्रम किया गया। सभी नागरिकों से 17 नवंबर को अनिवार्य रूप से मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने अपील की गई।
रंगोली सजाया - भिलाईनगर विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर व निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर भिलाई निगम ने घड़ी चौक सुपेला पर दीप जलाया। महिलाओं ने 100 फीसदी मतदान, सौ फीसद वोटिंग, वोटिंग मशीन की आकृति में रंगोली बनाकर दिए से सजाये थे। इस दौरान पूरा चौक दिए की रौशनी जगमगाने लगा।
विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही अलग अंदाज में लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए अपने दोपहिया वाहन में मतदान के लिए प्रेरित करने वाले स्लोगन लिखवा रखे हैं। इसके अलावा वे मतदान के लिए प्रेरित करने वाले स्लोगन लिखे टी-शर्ट पहनकर शहर भर में घूमकर लोगों से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा की पूजा कर मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया।
उन्होंने अलग-अलग स्थलों में जाकर जागरूकता की अपील की। चौक-चौराहे पर जब सिग्नल के कारण ट्रैफिक ठहर जाती है तो वे अपने दोनों हाथों में मतदाता जागरूकता लिखी तख्तियां लेकर चारों दिशाओं में घूम घूमकर मतदान के लिए प्रेरित करते हैं।
उन्होंने हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी में ट्राइब्स ऑफ छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों के बीच पहुंचकर मतदान के लिए प्रेरित किया। जिसमें वीसी डॉ अरुणा पलटा, डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ प्रीता लाल सहित यूनिवर्सिटी के अधिकारी शामिल हुए। युवोदय दुर्ग के दूत के वॉलंटियर्स के साथ भिलाई के सेक्टर एरिया व चौहान क्रिकेट एकेडमी के प्लेयर्स को मतदान संकल्प दिलाया।
Published on:
11 Nov 2023 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
