
Bollywood Actress Rimi Sen
महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2023) पर्व पर पिछले 15 साल की तरह इस वर्ष भी भिलाई में 18 फरवरी को बोल बम सेवा समिति द्वारा भव्य आयोजन रखा गया है। समिति द्वारा कार्यक्रम में बाबा की भव्य बारात निकाली जाती जाती है। इस आयोजन में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन (Bollywood Actress Rimi Sen) भी शामिल होंगी। रिमी 18 फरवरी को खुर्सीपार भिलाई में आयोजित बाबा की बारात में शामिल होंगी और अपना परफॉर्मेंस भी देंगी। बोल बम सेवा समिति ने इस दिन के लिए बेहद ही खास तैयारियां की हैं।
भोले बाबा की बरात दोपहर दो बजे इंदिरा नगर हथखोज से रामजानकी व शिव मंदिर में पूजा करने के बाद निकलेगी। ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए केनाल रोड, कार्तिकेय चौक, बोल बम चौक, नंदी तिराहा, जोन-1 शिव मंदिर से जोन-2 श्रीराम चौक होते हुए दुर्गा मैदान खुर्सीपार में पहुंचेगी। वहां पर बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती के विवाह की विधि संपन्ना होगी।
एक्ट्रेस रिमी सेन का जन्म 21 सितंबर 1981 को कोलकाता में हुआ था। बॉलीवुड में रिमी ने 'हंगामा' फिल्म से कदम रखा था, जो हिट साबित हुई थी। रिमी ने 'बागबान', 'हंगामा', 'धूम', 'क्यों की', 'फिर हेरा फेरा' जैसी कई फिल्मों में सलमान खान, अमिताभ बच्चन और अक्षय खन्ना के साथ काम किया है।
भोले बाबा की बारात के लिए छत्तीसगढ़ के राजनेताओं को आमंत्रण कार्ड दिया गया है। बाबा की बारात में शामिल होने के लिए प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री और राजनेताओं व गणमान्य नागरिकों आमंत्रण दिया गया है। इस कार्यक्रम में 2 लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होंने की संभावना है। बाबा भोलेनाथ की बारात में 30 राज्यों की भव्य झांकियां दिखेंगी।
Published on:
13 Feb 2023 06:39 pm

बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
