30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather update: बंगाल की खाड़ी में बन रहा स्ट्रांग चक्रवाती सिस्टम, 70-80 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, होगी ताबड़तोड़ बारिश, alert जारी

Chhattisgarh Weather Update : पिछले कुछ दिनों से मानसून( chhattisgarh weather news) रूठा हुआ था। बुधवार रात को आसमान में बादलों के गड़गड़ाहट के साथ झमाझम ( chhattisgarh weather hindi news) बारिश हुई। सड़के पानी( chhattisgarh monsoon news) से तरबतर हो गई। मौसम( chattisgarh monsoon update) सुहाना हो गया।

2 min read
Google source verification
CG Weather update: बंगाल की खाड़ी में बन रहा स्ट्रांग चक्रवाती सिस्टम, 70-80 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, होगी ताबड़तोड़ बारिश, alert जारी

CG Weather update: बंगाल की खाड़ी में बन रहा स्ट्रांग चक्रवाती सिस्टम, 70-80 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, होगी ताबड़तोड़ बारिश, alert जारी

भिलाई . पिछले कुछ दिनों से मानसून रूठा हुआ था। बुधवार रात को आसमान में बादलों के गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बारिश हुई। सड़के पानी से तरबतर हो गई। मौसम सुहाना हो गया।

दिनभर की उमस से लोगों को राहत मिल गई। मौसम विभाग के मुताबिक येलो अलर्ट के तहत गरज-चमक के साथ बारिश की संभावनाएं हैं। दिन-रात के तापमान में भी कमी आएगी। इसके उपरांत 6 जुलाई और 7 जुलाई को भी मानसून की यही स्थिति रहने की के आसार बने रहेंगे। गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें : बरसात में घरेलू बिजली व उपकरण बन सकता है खतरा, जानें- हादसों से बचने के लिए कैसे बरते सावधानी

उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक चक्रवाती परिसंरचरण बना हुआ है। दक्षिणी गुजरात और पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में भी चक्रवाती परिसंरण बन रहा है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update : अगले 24 घंटे में प्रदेश के इन जिलों में आकाशीय बिजली के साथ होगी ताबड़तोड़ बारिश, Alert जारी

दक्षिण मध्य में फैली मानसून द्रोणिका ने कराई मंगलवार को झमाझम बारिश

दक्षिण मध्य में फैली मानसून द्रोणिका ने मंगलवार को देर रात जमकर बारिश कराई। दुर्ग जिले में ही 19.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। रात करीब एक बजे से झमाझम वर्षा के बाद बुधवार को उमस का स्तर और बढ़ गया। चिपचिपाहट वाली गर्मी ने खूब हलाकान किया। हालांकि दिन के तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है। पारा 32.6 रिकॉर्ड हुआ है।

वहीं रात का न्यूनतम तापमान भी सामान्य होकर 24.2 डिग्री पर स्थिर है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले दो दिनों में दुर्ग जिले में बादल छाए रहेंगे और शाम-रात को अच्छी बारिश होगी। फिलहाल, तापमान में बहुत अधिक बदलाव की संभावना कम है। सावन के महीने की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में अब सभी को अच्छी बारिश की जरूरत महसूस हो रही है।

धमधा में अधिक बारिश

अब तक 154.1 मिमी बारिश

दुर्ग जिले में अब तक 154.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 249.6 मिमी पाटन तहसील में हुई है। दुर्ग में 195.6 मिमी, तहसील धमधा में 90.9 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 165.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 175.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

पारे की चाल