
cg weather News: अप्रैल की पहली तारीख को दुर्ग जिले का तापमान 40 डिग्री के नीचे 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हालांकि अगले तीन दिनों में इसमें बढ़ोतरी की संभावना बन रही है। अप्रैल के शुरुआती हफ्ते में मौसम कई तरह के रंग दिखाएगा। मौसम विभाग ने कहा है कि तापमान में लगातर बढ़ोतरी के कारण 6 अप्रैल से वर्षा का दौर शुरू हो सकता है। इससे पहले शनिवार व रविवार को पहट में हल्की बूंदाबांदी भी हो चुकी है। इससे न्यूनतम तापमान में भी बदलाव हुए हैं। रात का पारा 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। आने वाले एक-दो दिनों में शिद्दत की गर्मी और उमस का अहसास हो सकता है।
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि जनवरी से लेकर 31 मार्च तक दुर्ग जिले में 36.3 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि इस मौसम में बारिश का सामान्य ग्राफ 5.6 मिमी रहता है। इस तरह 6 अप्रैल के बाद एक बार फिर जिले में बारिश का आंकड़ा और बढ़ना संभावित है। मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार को मौसम शुष्क बना रहेगा, जिससे तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
Updated on:
02 Apr 2024 04:12 pm
Published on:
02 Apr 2024 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
