भिलाई

CG Weather Update: आज फिर होगा मौसम में बदलाव, जानें मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी

CG Weather Update: प्रदेश ( CG Weather Change)में सक्रिय मानसून( Chhattisgarh Monsson) से दिन की तुलना में रात को अधिक वर्षा ( CG RAIN) हो रही है। बीते तीन दिनों में अभी तक तीन इंच से अधिक वर्षा हो चुकी है। मौसम विभाग( CG IMD Weather Forecat) ने अगले तीन दिनों तक ऐसे ही मौसम की संभावना जताई है।

less than 1 minute read
Jun 28, 2023
, प्रदेश ( CG Weather Change)में सक्रिय मानसून( Chhattisgarh Monsson) से दिन की तुलना में रात को अधिक वर्षा ( CG RAIN) हो रही है। बीते तीन दिनों में अभी तक तीन इंच से अधिक वर्षा हो चुकी है। मौसम विभाग( CG IMD Weather Forecat) ने अगले तीन दिनों तक ऐसे ही मौसम की संभावना जताई है।

भिलाई . प्रदेश ( cg weather Change)में सक्रिय मानसून( Chhattisgarh Monsson) से दिन की तुलना में रात को अधिक वर्षा ( CG RAIN) हो रही है। बीते तीन दिनों में अभी तक तीन इंच से अधिक वर्षा हो चुकी है। मौसम विभाग( CG IMD Weather Forecat) ने अगले तीन दिनों तक ऐसे ही मौसम की संभावना जताई है।

दुर्ग जिले ( Durg weather) में अनुमानित है कि बुधवार को दोपहर तक हल्की बारिश होती रहेगी। इसके बाद बारिश में कमी आएगी और मौसम( CG weather Forecast) खुलेगा। इसके बाद फिर रात को बादल झड़ी लगाएंगे। सोमवार की रात और मंगलवार दोपहर तक दुर्ग जिले में 92 मिमी बारिश हुई है।

दोपहर में बारिश थमने से दिन का तापमान 25 से बढ़कर 27.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा है, वहीं रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री की कमी के साथ 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। अगले 3 दिनों में रात का पारा एक डिग्री और गिरने की संभावना है। निम्न दाब का क्षेत्र और चक्रवाती हवा की परिसंरचना छत्तीसगढ़ पर प्रवाहित हो रही है, जिससे लगातार सिस्टम बन रहा है।

जारी है ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ( Chhattisgarh weather alert) ने 28 जून के लिए भी ऑरेंज अलर्ट को जारी रखा है। दुर्ग जिले में भारी बारिश की चेतावनी है। विभाग( Imd) ने कहा है कि 29 और 30 जून को भी हल्की से मध्यम बारिश होगी। सिस्टम सक्रिय है, लेकिन हवा की गति बदल जाने से इसमें परिवर्तन भी संभव है। विभाग ने खड़ी फसल को होने वाले नुकसान के लिए भी सचेत किया है। विभाग ने बुधवार से अधिकतम तापमान में वृद्धि होने का अनुमान लगाया है।

Published on:
28 Jun 2023 11:16 am
Also Read
View All

अगली खबर