भिलाई

CG Fraud: आकर्षक टूर स्कीम का झांसा देकर ठगी, 45 लाख की कर दी धोखाधड़ी

CG Fraud: लेट्स ट्रेवल फ्री की योजनाओं से प्रभावित होकर 6 सितंबर 2022 को 15 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से कंपनी के एक्सिस बैंक खाते में ट्रांसफर किए थे।

less than 1 minute read
Jun 11, 2025
17 लाख की ठगी (Photo Patrika)

CG Fraud: सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत लेट्स ट्रेवल फ्री कंपनी के संचालक नागेश कुमार धारा और उनकी पत्नी आरती द्वारा फ्रेंचाइजी और आकर्षक टूर स्कीम का झांसा देकर 45 लाख रुपए की ठगी की गई। टीवी जय प्रदीप की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दंपती नागेश कुमार धारा एवं आरती के खिलाफ धारा 420 और 120-बी के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

सुपेला टीआई विजय यादव ने बताया कि जय प्रदीप ने लेट्स ट्रेवल फ्री की योजनाओं से प्रभावित होकर 6 सितंबर 2022 को 15 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से कंपनी के एक्सिस बैंक खाते में ट्रांसफर किए थे। शुरूआती दिनों में कंपनी ने 1 लाख का लाभांश भी देकर उसका विश्वास और बढ़ा दिया।

इसके बाद धीरे-धीरे किस्तों में 45 लाख रुपए का निवेश किया गया। टीआई ने बताया कि जांच में सामने आया कि इसी तरह विवेक विश्वकर्मा से 10.40 लाख, राम किशोर सिंह से 10.40 लाख, इंद्रजीत गुलाटी से 2 लाख और इंद्रजीत कौर से 16 लाख की धोखाधड़ी की गई है। इनके अलावा कई अन्य व्यक्तियों ने भी बड़ी राशि निवेश की है।

आकर्षक टूर पैकेज का झांसा

टीआई ने बताया कि कंपनी ने दुबई, गोवा और थाईलैंड जैसे टूर पैकेज के नाम पर लोगों को आकर्षित किया और कहा कि टूर करने पर एक टूर फ्री मिलेगा। नहीं करने पर कैश बैक दिया जाएगा। पीड़ित से एक एग्रीमेंट भी अक्टूबर 2022 में कराया गया था, लेकिन कुछ समय बाद जब लाभ मिलना बंद हुआ और कंपनी का ऑफिस सूर्या मॉल, जुनवानी से गायब हो गई, तब पीड़ित को धोखाधड़ी का आभास हुआ।

Updated on:
11 Jun 2025 03:47 pm
Published on:
11 Jun 2025 03:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर