9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शानदार खेल दिखाकर हमारे खिलाड़ी नॉकआउट राउंड के लिए हुए क्वालिफाई

२१वीं सबजूनियर नेशनल फेंसिंग प्रतियोगिता शुरू...

2 min read
Google source verification
शानदार खेल दिखाकर हमारे खिलाड़ी नॉकआउट राउंड के लिए हुए क्वालिफाई

शानदार खेल दिखाकर हमारे खिलाड़ी नॉकआउट राउंड के लिए हुए क्वालिफाई,शानदार खेल दिखाकर हमारे खिलाड़ी नॉकआउट राउंड के लिए हुए क्वालिफाई,शानदार खेल दिखाकर हमारे खिलाड़ी नॉकआउट राउंड के लिए हुए क्वालिफाई

भिलाई . २१वीं सबजूनियर नेशनल अंडर-१४ फेंसिंग स्पर्धा का आगाज सोमवार को सेक्टर-६ अग्रसेन भवन में हो गया। प्रतियोगिता में २९ राज्यों के ६६९ बालक-बालिका खिलाड़ी शामिल ले रहे हैं। यह स्पर्धा २४ अक्टूबर तक जारी रहेगी। टूर्नामेंट भारतीय फेंसिंग महासंघ, खेल एवं युवा कल्याण विभाग और बीएसपी के संयुक्त तत्वावधान में कराया जा रहा है। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर खिलाडिय़ों ने मार्च पास्ट से अतिथियों को सलामी दी। विधायक देवेंद्र यादव, विधायक अरुण वोरा, राज्य अर्जुन अवार्डी एवं ओलिंपियन राजेंद्र प्रसाद, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन गोपाल खंडेलवाल, उपाध्यक्ष सीओए मौजूद थे।

पहले ही दिन प्रदेश का बेहतर प्रदर्शन
प्रतियोगिता के पहले दिन बालक वर्ग के फॉयल इवेंट एवं बालिका वर्ग में सेबर के मुकाबले खेले गए। बालिका वर्ग में 11 पुल में 69 खिलाडिय़ों को बांटा गया। जिसमें 50 बालिका फेंसर नॉक राउंड के लिए क्वालिफाई किया। इसमें छत्तीसगढ़ की मर्लिन मेरी एवं नीतू यादव ने 64 के मेन ड्रा अपना नाम दर्ज कराया। नॉकऑउट राउंड में सेबर इवेंट में मर्लिन ने 15 -14 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं नीतू यादव छत्तीसगढ़ गुजरात से संघर्षपूर्ण मुकाबले में 13-15 से हारकर नॉकऑउट दौर से बाहर हो गईं। एपी इवेंट में छत्तीसगढ़ की रीबा बेन्नी ने लीग मैच में बढ़त बनाई हुई है। फॉयल इवेंट के बालक वर्ग में अभी तक लीग राउंड खेले जा रहे हैं, जिसमे उत्सव ईश्वाणी, सात्विक शर्मा, आयुष नेताम ने उम्मीद बनाए हुए हैं।

छत्तीसगढ़ को पदक की पूरी उम्मीद
परिणाम आने तक दूसरे दौर में बालिका वर्ग में एपी इवेंट के लीग कम नॉक दौर शुरू हुआ, जिसमे छत्तीसगढ़ को पदक की प्रबल संभवाना है। रिबा बैनी से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद हैं। इस राष्ट्रीय सबजूनियर के सभी मैचों को फेसबुक पर लाइव देखा जा सकता है। छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एवं भारतीय फेंसिंग महासंघ के महासचिव बशीर अहमद ने मंच से देशभर से आएं सभी फेंसर को फेंसिंग की एवं खेलों इंडिया के योजनाओं से अवगत कराया।
---------
दुर्ग की लक्ष्मी ने तैराकी में जीता गोल्ड

भिलाई . खेलगांव पुरई के तैराकों ने एक बार फिर से पदक अपने नाम किए हैं। 16 से 20 अक्टूबर तक लखनऊ में आयोजित ऑल इंडिया मास्टर तैरकी चैंपियनशिप में दुर्ग की तैराक लक्ष्मी निषाद ने 200 मीटर फ्री स्टाइल में गोल्ड मेडल जीता। 100 मीटर बैक स्ट्रोक में सिल्वर भी पाया। इस प्रतियोगिता में मेडल हासिल कर लौटने पर दुर्ग स्टेशन में उनका स्वागत किया गया। इसमें गितेश्वरी साहू, हनु नाग, हिरामन, ओम ओझा (तैरकी कोच) पीयूष देवांगन, लष्मीकांत, गजेंद्र साहू, जितेंद्र राजपूत, सुशांत, धर्मेंद्र साहू मौजूद रहे।