17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएसवीटीयू : नकल प्रकरण में जब्त हुए 200 मोबाइल, लेने पहुंचे सिर्फ दो

छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं में नकल प्रकरणों में जब्त मोबाइल फोन लेने विद्यार्थियों की रुचि नहीं दिखाई दे रही। विवि में 2015 से अब तक करीब सवा दो सौ मोबाइल जब्त है।

2 min read
Google source verification
csvtu

सीएसवीटीयू : नकल प्रकरण में जब्त हुए 200 मोबाइल, लेने पहुंचे सिर्फ दो

भिलाई@Patrika. छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं में नकल प्रकरणों में जब्त मोबाइल फोन लेने विद्यार्थियों की रुचि नहीं दिखाई दे रही। विवि में 2015 से अब तक करीब सवा दो सौ मोबाइल जब्त है। विवि ने फोन वापस करने की प्रक्रिया को आसान करने के साथ ही साथ इसका अर्थदंड भी आधा कर दिया है। विवि ने पिछले महीने एक अधिसूचना जारी कर कहा था कि जब्त मोबाइल वापस लेने अब अर्थदंड के तौर पर सिर्फ 2500 रुपए ही देने होंगे, जबकि पहले यह राशि 5 हजार रुपए थी। अर्थदंड आधा करने के बाद भी अब तक सिर्फ दो विद्यार्थी ही जब्त मोबाइल फोन वापस लेने विवि पहुंचे।

की-पैड फोन के लिए सिर्फ 500 अर्थदंड
बता दें कि सीएसवीटीयू प्रशासन ने टच फोन को छुड़वाने के लिए अर्थदंड २५०० रुपए निर्धारित कर दिया है। इसी तरह की-पैड मोबाइल फोन को ५०० रु देकर वापस लिया जा सकता है। विवि ने यह राशि इसलिए कम की है, क्योंकि मोबाइल फोन वापस लेने विद्यार्थियों को ५ हजार रुपए की राशि भारी पड़ रही थी। कुछ मोबाइल फोन ६ से ८ हजार रुपए कीमत के हैं, जिनके लिए विद्यार्थियों ने ५ हजार रुपए का अर्थदंड चुकाना सही नहीं समझा। लिहाजा यह मोबाइल फोन पिछले तीन साल से विवि में धूल खा रहे हैं।

विद्यार्थियों तक नहीं पहुंची सूचना
विवि प्रशासन ने कहा है कि परीक्षार्थी द्वारा मोबाइल फोन का दावा करने के लिए निर्धारित आवेदन के साथ अर्थदंड रसीद एवं पहचान पत्र संलग्न कर यूएफएम के परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि से तीन माह के भीतर प्रस्तुत किया जा सकता है। विद्यार्थी १५ फरवरी तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इधर, बड़ा मामला यह है कि विवि ने तो अपने स्तर पर अधिसूचना जारी कर दी है, लेकिन जिनके मोबाइल जब्त है, उनको इस बारे में जानकारी ही नहीं है। इसके लिए विवि ने कॉलेजों को विद्यार्थियों के बीच अधिसूचना प्रेषित करने के निर्देश जारी किए हैं।

कॉलेजों से कहा है कि वे सूचना जारी करें
डॉ. पियूष लोटिया, परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विवि में नकल प्रकरण के मोबाइल लेने विद्यार्थी नहीं पहुंच रहे। हमने कॉलेजों से कहा है कि वे उक्त विद्यार्थियों तक इस बारे में सूचना जारी करें। अभी तक सिर्फ दो विद्यार्थियों ने ही मोबाइल वापस लिए हैं।