7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई में अलग-अलग जगह मिली पति-पत्नी की लाश, हत्‍या या आत्‍महत्‍या, जांच में जुटी पुलिस

Bhilai Crime News: जामुल आदिवासी मोहल्ले में चबूतरे पर महिला की लाश मिली है। वहीं 50 मीटर दूर एक झोपड़ी में पति की लाश मिली।

2 min read
Google source verification
Dead bodies of husband and wife found at different places in Bhilai

भिलाई में अलग-अलग जगह मिली पति-पत्नी की लाश

भिलाई। CG Crime News: जामुल आदिवासी मोहल्ले में चबूतरे पर महिला की लाश मिली है। वहीं 50 मीटर दूर एक झोपड़ी में पति की लाश मिली। इस घटना से पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल में पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भेजा है।

जामुल टीआई याकूब मेनन ने बताया कि मंगलवार शाम 4.30 बजे की घटना है। तिल्दा से आकर जीतू नेताम अपने पत्नी रामली बाई और तीन बच्चों के साथ जामुल आदिवासी मोहल्ला में बनाए गए मंच पर रहते थे। मोहल्ले के लोगों ने पूछताछ में बताया कि दोपहर में पति और पत्नी में कहासुनी हुई थी। दो बेटा और एक बेटी है। बड़ा बेटा कहीं गया था। छोटा बेटा और बेटी खेलने चले गए। इधर शाम को 4.30 बजे रामली बाई (35 वर्ष) मंच पर सोई रही। मोहल्ले के लोगों ने हिलाडुला कर देखा। कोई हलचल नहीं थी। तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई। उसके घर वालों के बारे में जानकारी ली।

Bhilai Crime News: पता चला कि पति जीतू नेताम करीब 50 मीटर दूर एक झोपड़ी में पड़ा था। उसके गले में निशान मिला, लेकिन महिला के शरीर में कोई निशान नहीं है। प्रथमदृष्टि में मामला संदिग्ध है। हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े: CG Politics: दीपक बैज के बयान पर रमन सिंह ने दी तीखी प्रतिक्रिया, बोले - कांग्रेस सरकार को जनता देगी जवाब

रामली बाई के गले में मिला निशान

रामली बाई के गले में एक तरफ निशान मिले हैं। इससे संदेह है कि उसकी हत्या की गई। वहीं जीतू के गले में सामने निशान मिला है। इसलिए आत्महत्या भी (Murder Case) नहीं लग रहा है। आशंका है कि किसी ने दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी।

बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

इस घटना से मोहल्ले में सन्नाटा पसरा है। हालांकि जीतू और रामली दोनों घुमंतू थे। तिल्दा से आकर यहां जीवनयापन कर रहे थे। उसके पास घर नहीं था। तीन बच्चों को लेकर मंच पर ही सोते थे। मंच तीन तरफ से खुला है। पति और पत्नी की मौत से तीनों बच्चे अनाथ हो गए।

जामुल आदिवासी मोहल्ला में रमली नेताम पति जीतू नेताम की मौत हो गई। पूछताछ में पति जीतू नेताम कहीं चले जाना बताया गया। बाद में पता चला कि मोहल्ले के एक झोपड़ी में स्वयं फांसी लगा लिया। मर्ग कायम कर मौत के कारणों की जांच (Murder News) की जा रही है। - आशीष बंछोर, सीएसपी छावनी

यह भी पढ़े: कोरबा में हादसा ! NH -30 पर तेज रफ्तार दो करों में हुई जबरदस्त टक्कर, 5 लोग घायल